बांका में दो पक्षों में हिंसक झड़प: आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी Newshindi247

बांका में दो पक्षों में हिंसक झड़प: आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Banka
  • Violent Clash Between Two Sides In Banka, Fierce Fight Over Mutual Dispute, 7 People Seriously Injured

बांका38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांका में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई खूनी संघर्ष। इस घटना में दोनों पक्षों से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है।

घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के सहुआ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 7 लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जख्मी प्रथम पक्ष के कृष्ण कांत महतो की पत्नी रीता देवी, विरेन्द्र महतो,उनकी पत्नी सुनैना देवी, परमेश्वर महतो तथा दुसरे पक्ष के राकेश महतो एवं सुजीत कुमार का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में डॉक्टर गौरव कुमार के द्वारा किया गया।

मामले को लेकर प्रथम पक्ष के जख्मी रीता देवी ने बताया कि वह अपनी बकरी लेकर खेतो पर गई थी तभी पड़ोस राकेश महतो,सुजीत कुमार अपने अन्य परिजनो के साथ मिलकर जबरन गाली -गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उक्त लोगो ने लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया।शोर सुनकर जब घर के अन्य सदस्य बीच -बचाव करने आये तो उक्त लोगो ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया।

जबकि दुसरे पक्ष के जख्मी राकेश महतो ने बताया कि गांव में उनकी लगभग 11 डिसमल जमीन है जिसपर मकान बनाकर वर्षों से वह अपने परिवार के साथ रहते आ रहे हैं। गुरूवार को कृष्णकांत महतो अपने परिजनो के साथ मिलकर लाठी डंडा से लैस होकर घर पर आ गये और घर खाली करने का दवाब बनाते हुए घर खाली नहीं करने की एवज में पांच लाख रंगदारी की मांग करने लगे।विरोध करने पर कृष्ण कांत महतो आधे दर्जन अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा एवं धारदार हथियार से हमला करते हुए जख्मी कर दिया बीच -बचाव करने आये उनके पुत्र सुजीत कुमार को भी उक्त लोगो ने पीटकर जख्मी कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 15:41:52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed