Watch: रोहित शर्मा ने गुलाब देकर एयरपोर्ट पर फैन को ‘शादी’ के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल Newshindi247

Watch: रोहित शर्मा ने गुलाब देकर एयरपोर्ट पर फैन को ‘शादी’ के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल Letest Hindi News

IND vs AUS, Rohit Sharma Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साले कुणाल की शादी के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. वहीं दूसरे वनडे के बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित एयरपोर्ट पर एक फैन को गुलाब देते हुए उन्हें शादी का प्रपोजल देते हुए नजर आते हैं.

रोहित ने फैन को दिया शादी का प्रपोजल

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर अपने एक मेल फैन को गुलाब देते हुए नजर आते हैं. वहीं रोहित यही नहीं रूकते हैं इसके बाद रोहित उस फैन को शादी के लिए प्रपोजल भी देते हैं और विल यू मैरी मी कहते हैं. रोहित ने हालांकि यह बात मजाकिया अंदाज में कही है. अब रोहित का फैन के साथ किया यह मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को रोहित का यह अंदाज खूब भा रहा है. कई यूजर्स इस वीडियो पर मजाक में यह भी कह रहे हैं कि अब रितिका भाभी का क्या होगा.

रोहित शर्मा की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हो रही है. वह ईशान किशन की जगह पर टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं. रोहित के अलावा टीम के प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है. अक्षर को शार्दूल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है.

दूसरे वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.



Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 08:08:50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed