Watch: शाहिद अफरीदी ने भारतीय तिरंगे पर फैन को दिया ऑटोग्राफ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो Newshindi247

Watch: शाहिद अफरीदी ने भारतीय तिरंगे पर फैन को दिया ऑटोग्राफ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो Letest Hindi News
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के एलिमिनेटर मैच में एशिया लायंस ने शनिवार को इंडिया महाराजा पर 85 रन की शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवरों में कुल 191/5 का स्कोर बनाया. इसमें उपुल थरंगा ने 31 गेंदों में 50 रन बनाये और मोहम्मद हफीज ने 24 गेंदों में 38 रन बनाये. बाद में सोहेल तनवीर, अब्दुर रज्जाक और हफीज ने दो-दो विकेट चटकाये, जिससे महाराजा 106 रन पर आउट हो गये.
अफरीदी ने जीता प्रशंसकों का दिल
टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के अलावा शाहिद अफरीदी ने एक प्रशंसक के प्रति अपने प्यार से लाखों दिल जीत लिये. क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में एक फैन अफरीदी के पास आया और उनसे भारतीय तिरंगे झंडे पर ऑटोग्राफ मांगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सम्मानपूर्वक भारत का झंडा पकड़ा और प्रशंसक को ऑटोग्राफ दिया. क्रिकेटर के चेहरे पर उस समय एक मोहक मुस्कान थी.
इंडिया महाराजा 85 रन से हारा
यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस अफरीदी के मधुर व्यवहार से पूरी तरह प्रभावित दिखे. मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा 85 रन से हार गया. टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों में 32 रन बनाये. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रवीण तांबे ने एक विकेट लिया.
Shahid Afridi gives an autograph to a fan on the Indian flag #LLC2023 @SAfridiOfficial pic.twitter.com/LonnLwlDAt
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 19, 2023
एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होगा फाइनल
इस जीत के साथ, एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और यह टीम सोमवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जाइंट्स से भिड़ेगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का नजारा क्रिकेट के मैदान पर भी कई बार देखने को मिला है. हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान के दौरे से मना कर दिया है. यह विवाद अब भी जारी है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 16:05:29