पानी के बिल माफ, लेकिन फिर भी जेब कट रही: बिना रीडिंग लिए बिल थमा रहा विभाग, छूट से धोना पड़ रहा हाथ Newshindi247

पानी के बिल माफ, लेकिन फिर भी जेब कट रही: बिना रीडिंग लिए बिल थमा रहा विभाग, छूट से धोना पड़ रहा हाथ Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Consumers Are Getting Bills Without Reading In 2 To 6 Months; Have To Wash Even With The Exemption Given By The Government

जयपुर13 मिनट पहले

राजस्थान सरकार ने भले ही पानी-बिजली के बिलों में छूट दे रखी है, लेकिन जयपुर शहर के लाखों उपभोक्ताओं की जेब हर महीने कट रही है। इसके पीछे कारण है विभागों की लापरवाही। विभाग के कर्मचारी मीटर की रीडिंग ही नहीं ले रहे। औसत यूनिट के हिसाब से बिल थमाए जा रहे हैं। यही नहीं पूरे जयपुर में पानी के बिल समय पर भी नहीं मिल रहे है। कई कॉलोनियों में पानी का बिल 2 से 6 महीने तक नहीं भेजा जा रहा। डेट निकल जाने के बाद बिल पहुंचता है तो लोगों को फाइन भुगतना पड़ता है।

15 हजार लीटर तक बिल माफ
सरकार ने 15 हजार लीटर तक पानी का उपभोग करने पर उपभोक्ताओं का पानी का बिल माफ कर रखा है। अगर किसी एक महीने में 15 हजार लीटर तक उपभोग होता है तो उसे केवल स्थायी शुल्क (27.50 रुपए) और मीटर सर्विस शुल्क (22 रुपए) के रूप में 49 रुपए 50 पैसे का भुगतान देना होता है। इन्हें 55 रुपए का वाटर चार्ज नहीं देना पड़ता। अगर उपभोक्त के एक महीने में 15 हजार लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग होता है तो उसे से 55 रुपए का वाटर चार्ज भी देना पड़ता है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ताओं को सीवरेज चार्ज और इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट सरचार्ज भी अलग से देना पड़ता है।

मनमर्जी से भेजते हैं औसत रीडिंग
जयपुर में ‘शहर में पीएचईडी के अभी सवा 5 लाख उपभोक्ता हैं। 90 फीसदी से ज्यादा एरिया में मीटर रीडिंग का काम नहीं हो रहा, जिसके कारण उपभोक्ताओं को औसत रीडिंग निकालकर बिल भेजा जाता है। ये औसत रीडिंग भी विभाग अपनी मर्जी से निकालता है।

उदाहरण के तौर पर मानसरोवर अग्रवाल फार्म निवासी श्रीमति मंजू जैन के मकान पिछले साल नवंबर-दिसंबर का पानी का बिल इस साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में आया है, जिसमें दोनों महीने (नवंबर और दिसंबर) कुल यूनिट 20880-20880 यूनिट बताते हुए 153-153 रुपए का बिल भेजा है। इसी तरह का बिल परकोटे में मिश्रराजा जी का रास्ता निवासी सीताराम जी नाटाणी के यहां आया। उनके दिसंबर-जनवरी का बिल इसी सप्ताह आया है।

दोनों महीने 20880-20880 यूनिट दिखाई गई है और दोनों महीने का बिल 153-153 रुपए के हिसाब से भेज दिया। इन दोनों ही बिलों में जल शुल्क के साथ-साथ सीवरेज शुल्क भी लगाया गया है, क्योंकि उपभोग 15000 से ज्यादा है।

यूं समझे ऐसे होता है नुकसान
अगर विभाग की ओर से रेगुलर रीडिंग करवाई जाए तो वास्तविक उपभोग (एक माह में उपयोग किए गए लीटर) का पता चलेगा। अगर रीडिंग में किसी उपभोक्ता के 15 हजार या उससे कम लीटर आता है तो उसे जल शुल्क और सीवरेज शुल्क नहीं देना पड़ेगा। लेकिन रीडिंग नहीं होने से ये पता ही नहीं चल रहा कि एक घर में वास्तविकता में एक महीने में कितना पानी का खर्च हो रहा है। विभाग हर उपभोक्ता को औसत यूनिट निकालकर बिल भेज रहा है, ये औसत यूनिट 15 हजार लीटर से ज्यादा बताई जा रही है। इस कारण उपभोक्ताओं को जल शुल्क और सीवरेज चार्ज भी देना पड़ रहा है।

2.80 पैसे प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल
वैसे तो पानी का शुल्क अलग-अलग स्लैब के अनुसार है, लेकिन 15 से 21 हजार लीटर तक जिन उपभोक्ताओं के रीडिंग भेजी जा रही है उनसे मिनिमम 55 रुपए जलशुल्क वसूला जा रहा है। लेकिन जिन उपभोक्ताओं के 21 हजार लीटर की रीडिंग भेजी जा रही है उनके औसतन 2.80 रुपए प्रति किलोलीटर के हिसाब से जलशुल्क लगाया जा रहा है।

जयपुर में पानी की सप्लाई बिसलपुर से की जाती है।

2 से 4 माह के अंतराल में आ रहा है बिल
पानी के बिल लोगों को विभाग की ओर से 2 से लेकर 4 महीने के अंतराल में मिल रहे हैं। मालवीय नगर, प्रताप नगर, मानसरोवर, दुर्गापुरा, बरकत नगर, महेश नगर समेत अन्य जगहों पर 2-3 माह के अंतराल में बिल मिल रहा है। जबकि जयसिंहपुरा, ब्रह्मपुरी, सांगानेर के कई कॉलोनियों में 6 माह से लेकर एक साल से ज्यादा समय तक लोगों को बिल नहीं मिल रहे है।

1200 घरों पर एक कर्मचारी की जरूरत
पीएचईडी के नॉर्म के मुताबिक मीटर रीडिंग और बिलों के बांटने के लिए एक कर्मचारी को शहरी क्षेत्र में 1200 घरों की जिम्मेदारी होती है, जबकि ग्रामीण एरिया में 1000 घरों की जिम्मेदारी दी जाती है। जयपुर में वर्तमान में इस काम के लिए पीएचईडी के पास करीब 100 ही कर्मचारी हैं। इस कारण जयपुर शहर में अभी 8 में से 5 जोन एरिया में मीटर रीडिंग का काम कॉन्ट्रेक्ट पर दे रखा है। एक घर पर मिटिंग रीडिंग करने और बिल बांटने के लिए 2.50 रुपए दिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन कंपनियों को ये काम दिया है उन कंपनियों के आदमी केवल बिल बांटने का काम कर रहे हैं और वे भी 2-3 महीने में एक बार बिल देने जाते हैं। जबकि उन कंपनियों को भुगतान हर महीने के हिसाब से होगा।

एक साल से बिल तक नहीं आया
सांगानेर स्थित नारायण विहार कॉलोनी निवासी मंजू शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने घर का कनेक्शन सितंबर 2021 में लिया था, लेकिन तब से अब तक पानी का बिल ही नहीं आया। इसी कॉलोनी के रहने वाले रामेश्वर जांगिड़ ने बताया कि उन्हें भी पानी का बिल भरे डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में अब एक साथ जब विभाग पानी का बिल भेजेगा तो भरने में परेशानी होगी।

4 साल में एक बार आया है बिल
जयसिंहपुरा खोर की वीर वाटिका कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनको यहां मकान लिए 4 साल हो गए और यहां चार साल में केवल एक बार पिछले साल सितम्बर में 1700 रुपए का पानी का बिल आया था। उससे पहले और अब तक एक बार भी दोबारा पानी का बिल नहीं आया।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के सिस्टम से बदल रहा राजस्थान का मौसम:19 मार्च तक दिखेगा असर; 10 जिलों में आज भी हो सकती है बारिश

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ कल हुई बारिश से मौसम बदल गया। मौसम के इस बदलाव से शहरों में दिन और रात में तापमान में मामूली गिरावट हुई। आज भी सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अजमेर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। अगले तीन दिन के लिए भी राजस्थान के कई शहरों के लिए विभाग ने हल्की से तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 10:50:49

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed