मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी; बस्तर में तेज वर्षा, आज भी प्रदेश में रहेंगे बादल Newshindi247

मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी; बस्तर में तेज वर्षा, आज भी प्रदेश में रहेंगे बादल Letest Hindi News

रायपुरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम शुक्रवार को दूसरे दिन भी बदला रहा।

छत्तीसगढ़ में समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम शुक्रवार को दूसरे दिन भी बदला रहा। बस्तर के कई हिस्से में तेज बारिश हुई तो रायपुर समेत मैदानी क्षेत्रों में बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 18 मार्च को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले स्तर पर दो चक्रवात तथा दक्षिण की एक द्रोणिका की वजह से मौसम बदला हुआ है और बादल लगातार आ रहे हैं। शुक्रवार को बारिश भी इसी वजह से हुई और शनिवार को भी छत्तीसगढ़ में कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें तथा अंधड़-ओले की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में बस्तर के सुकमा और कोंटा में 50-50 मिमी बारिश हुई है। बीजापुर, उसूर में 30 और भोपालपट्टनम में 20 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। रायपुर में दिन में आसमान में हल्के बादल रहेंगे। शाम-रात में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। दिन का तापमान 33 और रात में पारा 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

जगदलपुर में दोपहर का पारा सामान्य से 11 डिग्री कम
बारिश-बादलों से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर दिन में गर्मी कम रही। अधिकतम तापमान भी कई जगह सामान्य से नीचे ही है। रायपुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा जो यह सामान्य से दो कम था। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर तथा दुर्ग में पारा 30 से 34 डिग्री के बीच रहा। यह सामान्य से 3-4 डिग्री तक कम है। बारिश के कारण जगदलपुर में दोपहर का तापमान 24.2 डिग्री तक गिरा, जो सामान्य से 11 डिग्री कम है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-17 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed