मौसम अपडेट: गर्मी शुरू, सिम्स और जिला अस्पताल में लगी एसी-कूलर बंद Newshindi247

मौसम अपडेट: गर्मी शुरू, सिम्स और जिला अस्पताल में लगी एसी-कूलर बंद Letest Hindi News

बिलासपुर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में एसी बंद होने से मरीजों को तकलीफ उठानी पड़ रही।

मार्च की शुरुआत से गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। दिन की तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी है। इस सबके बावजूद सिम्स और जिला अस्पताल के वार्डाें में मरीजों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। इन दोनों अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए लगाए करीब 150 एसी और 200 कूलर बंद पड़े हैं। वजह किसी को पता नहीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में इन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। मरीज और परिजन दोनों अस्पताल में पसरी इस अव्यवस्था की शिकायत प्रबंधन से कर रहे हैं, फिर भी उनकी स्थिति पर कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है।

जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में डॉक्टरों के वार्ड पर लगी एसी चालू हैं, लेकिन मरीजों के लिए लगी 30 से अधिक एयरकंडीशनर फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। इसके कारण न सिर्फ बाहर से आने वाले बल्कि अस्पताल में भर्ती सैकड़ों मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ रही है। पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक कोई भी ठंडक देने वाली सुविधाएं शुरू नहीं हुई है, जिसके चलते मरीज परेशान हो रहे हैं। बच्चों के वार्ड में भी समस्याएं हैं। हड्‌डी और आंख, नाक, कान से जुड़े मरीजों को तकलीफ उठानी पड़ रही। वे लगातार अपनी दिक्कतें प्रबंधन को बता रहे। फिर भी स्थिति जस की तस है।

सिम्स में हर माले पर समस्या, मरीज परेशान
सिम्स में भी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और डीन कमरे की एसी चालू हैं, लेकिन मरीजों के वार्ड में लगी एसी बंद पड़ी है। यह स्थिति मेडिसिन वार्ड, जनरल वार्ड, ऑर्थो, सर्जरी समेत हर उस डिपार्टमेंट में बनी हुई है, जहां एसी और कूलर तो लगे हैं, पर चालू नहीं। प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही कूलर की सफाई करवाई जाएगी और एसी भी चालू कराए जाएंगे। जिससे मरीजों को तकलीफ नहीं हो।

अधिकांश समय गर्मी- अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी 36 डिग्री से ज्यादा, न्यूनतम भी 21 डिग्री से अधिक

अब दिन व रात के 24 घंटे में अधिकांश समय गर्मी का अहसास हो रहा है। उसकी वजह ये है कि दिन के साथ ही रात का तापमान भी ज्यादा दर्ज हो रहा है। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 36 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ वहीं न्यूनतम तापमान दूसरे दिन भी 21 डिग्री से अधिक रहा। हालांकि 3 मार्च को भी न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ था। इधर आसमान पर बादल भी नजर आए। ऐसा बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाओं की वजह से हुआ।

मार्च ने अब अपना असर दिखाना पूरी तरह शुरू कर दिया है। तभी तो अधिकांश समय गर्मी महसूस होने लगी है। मंगलवार को सुबह गर्मी महसूस हुई। धूप तेज होने पर सूरज के तेवर तीखे होते गए। लोगों को इसकी वजह से परेशानी हुई। दोपहर में दो बजे के बाद अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री तक चला गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। हालांकि शाम को तापमान में कमी आई और लोगों को कुछ राहत मिली।

पहले द्रोणिका अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से भी छाए बादल

होली के समय जहां द्रोणिका के असर से आसमान पर बादल छाए और बारिश भी हुई थी । वहीं अब मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 3.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आ रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 00:41:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed