Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 19 से 25 मार्च 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह Newshindi247

Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 19 से 25 मार्च 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह Letest Hindi News

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि- अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें. प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृष राशि- रोमांस के लिए समय बढ़ियां है. अपने पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर, सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने का योग है.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि- आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी.यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा.लाइफ एंजॉय करें.मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क राशि- प्यार, रोमांस का समय है. आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा, इस समय कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि- समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. विवाहेत्तर या अवैध संपर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन, व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा. आपको अपमान सहना पड़ेगा. अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा पाएंगे जिससे आपको टेंसन होगा.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि- आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. आपका अधिकांश समय ई-मेल, इंटरनेट चैटिंग व मोबाइल फोन पर व्यर्थ वार्तालाप में ही जाएगा. अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि- यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका साथ देगा. कहीं बाहर घूमने का प्रोगाम बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि- लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि- पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है. इंटरनेट, फेसबुक और मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी. जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभावना है. अविवाहित हैं तो विवाह होने की संयोग बनेगा.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि- लव लाइफ में आपसी संपर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने की योग है. जिससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है. विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि- प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधंना चाहते है. उन लोगों को सफलता मिलेगी.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि- रोमांस में सफलता मिलेगी. इंटरनेट, मोवाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 15:44:38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed