West Singhbhum News: एक्शन मोड में सदर के नये थाना प्रभारी, नशेड़ियों को चेताया Newshindi247

West Singhbhum News: एक्शन मोड में सदर के नये थाना प्रभारी, नशेड़ियों को चेताया Letest Hindi News

चाईबासा सदर थाना के नये थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपना पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं. वे क्राइम कंट्रोल को लेकर सड़कों पर कैम्पेनिंग करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को शाम में थाना प्रभारी ने यशोदा टॉकीज, बस स्टैंड, मंगलाहाट बाजार व चिह्नित टोटो वालों का ब्रेथालाइजर का उपयोग करते हुए गहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान नशे की हालत व नशा का सेवन करते कई व्यक्ति पकड़े गये. लेकिन थाना प्रभारी ने सभी को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया. दोबारा पकड़ाने पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की बात कही. वहीं, सड़क पर संदिग्ध रूप से घूमते युवकों की जमकर क्लास लगायी.

उन्होंने शहर में चल रहे अवैध गोरखधंधा, लॉटरी आदि पर नकेल कसने की बात कही. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अब एंटी क्राइम चेकिंग पर फोकस करना होगा. कहीं भी कोई समस्या आती है, तो सीधे संपर्क करने की बात कही.

इधर, 35 डिसमिल में लगी अफीम की खेती नष्ट, चार गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) को मिली सूचना पर जेटेया थाना पुलिस ने कोटगढ़-दूधबिला सड़क पर पुल से आधा किमी दूर नदी किनारे 35 डिसमिल में हुई पोस्ता की खेती को नष्ट किया. वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो किलो 300 ग्राम गीला अफीम व आरोपियों के घर से 750 ग्राम अफीम बरामद किया गया.

पुलिस को सूचना मिला थी कि पोस्ता की खेती की गयी है. वहां चीरा लगाकर अफीम निकाला जा रहा है. छापामारी के दौरान खेत से चार आरोपियों को पकड़ा गया. छापामारी के दौरान दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी नोवामुंडी सुनील चन्द्रा मौजूद रहे.

गिरफ्तार आरोपी

  • मोरा कांडुलना (45 वर्ष) ग्राम गिडुंग, थाना मुरहू, जिला खूंटी.

  • श्याम सुंदर चातोम्बा (57 वर्ष), ग्राम बहदा, टोला रोबड़ोसाई, थाना जेटेया, जिला पश्चिमी सिंहभूम.

  • नारायण चातोम्बा (26 वर्ष) ग्राम बहदा, टोला रोबडोसाई, थाना जेटेया, जिला पश्चिमी सिंहभूम.

  • मुकुन तिरिया (20 वर्ष) ग्राम बहदा, टोला रोबडोसाई, थाना जेटेया, जिला पश्चिमी सिंहभूम.

बरामद व जब्त सामान

  • स्टील के केन में 02 किलो 300 ग्राम गीला अफीम

  • 750 ग्राम अफीम

छापामारी टीम

सुनील चन्द्रा, अंचलाधिकारी नोवामुंडी, दारोगा विपिन चन्द्र महतो, थाना प्रभारी जेटेया, हवलदार दीपक भगत सैट-56, बलदेव सिंह मुण्डा, बंधन उरॉव, सिपाही दीकु सोरेन, सुखलाल सोरेन, मझिया हेम्ब्रम व महीपाल सुण्डी.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 22:01:58

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed