Bitcoin, Ether में उछाल के साथ Crypto मार्केट में आज छाया हरा रंग, Dogecoin, Shiba Inu में भी बढ़त Newshindi247

Bitcoin, Ether में उछाल के साथ Crypto मार्केट में आज छाया हरा रंग, Dogecoin, Shiba Inu में भी बढ़त Letest Hindi News
बिटकॉइन के साथ-साथ ईथर ने भी आज उछाल खाया। इसकी कीमत 1808 डॉलर (लगभग 1.49 लाख रुपये) पर पहुंच गई। भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार ईथर की कीमत वर्तमान में 1,49,454 रुपये पर चल रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.42 प्रतिशत की बढ़त है।
गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल के साथ अन्य पॉपुलर टोकन भी हरे रंग में नजर आ रहे हैं। Cardano, Solana, Polygon जैसे टोकनों की कीमतों में उछाल देखा गया है। वहीं Tether, USDC और Binance USD जैसे स्टेबल कॉइन्स में आज गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय पर ये तीनों ही टोकन लाल रंग में नजर आ रहे थे। हालांकि यह गिरावट बेहद मामूली दर्ज की गई है।
मीम क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin और Shiba Inu पर नजर डालें तो दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी आज हरे रंग में नजर आईं। पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत में 3.43 प्रतिशत की बढ़त हो चुकी है। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच के अनुसार, वर्तमान में यह भारत में 6.41 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि शिबा इनु का प्राइस 0.000929 रुपये पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.84% की बढ़त है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-18 13:44:13