सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मेस के खाने में फिर निकला कीड़ा: छिपकली निकलने पर पहले कंपनी ने मांगी माफी, अब नया विवाद Newshindi247

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मेस के खाने में फिर निकला कीड़ा: छिपकली निकलने पर पहले कंपनी ने मांगी माफी, अब नया विवाद Letest Hindi News
अजमेर18 मिनट पहले
केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेगा मेस में खाने में गड़बड़ी को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। कभी कीड़ा और कभी छिपकली निकलने के विवाद थमे नहीं और शनिवार रात को फिर गर्ल्स हॉस्टल के खाने में कीड़ा निकलने की बात सामने आई है। स्टूडेन्ट्स ने विरोध जताया है। तीन दिन पहले छिपकली निकलने के बाद हुए विवाद में कंपनी ने माफी भी मांगी और व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही लेकिन फिर से वही हालात देखने को मिले, इसको लेकर स्टूडेन्ट्स में रोष है। हालाकिं यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है।
शनिवार रात को खाने में निकला कीड़ा
शनिवार रात को भी गर्ल्स हॉस्टल के बिल्डिंग नम्बर तीन में स्टूडेन्ट्स को मेस में खाना दिया गया। यहां उस समय एक प्लेट में कीड़ा दिखाई दिया। स्टूडेन्ट्स ने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्टूडेन्ट्स ने कहा कि खाने में यह खिलवाड़ थम नहीं रहा है। कंपनी की ओर से कोई सावधानी नहीं बरती जा रही। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

तीन दिन पहले निकली थी मरी हुई छिपकली
तीन दिन पहले निकली थी छिपकली
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेगा मेस में खाना खाते समय तीन दिन पहले गुरुवार रात एक विद्यार्थी के प्लेट की सब्जी में मरी हुई छिपकली निकली। खाने की प्लेट में छिपकली निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कई विद्यार्थियों ने तो खाने का बहिष्कार कर दिया। स्टूडेन्ट्स ने रोष जताया। उनका कहना रहा कि इससे पूर्व भी कीड़े निकलने या अन्य तरह की कई घटनाएं सामने आई, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई।

लिखित में मांगी माफी
कंपनी प्रतिनिधि ने मांगी लिखित में माफी
केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेगा मैस को संचालन कर रही एसकेपीएल कंपनी के मैनेजर मनोहर दास ने कमेटी मेंबर व चीफ़ वार्डन को पत्र लिखकर गुरुवार शाम के खाने के समय हुई घटना के लिए माफी मांगी। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेक्रेटरी मोयमुता मलेश ने सीयुआर के कुलपति को पत्र लिखकर मेस के खाने की घटिया क्वालिटी और आए दिन हो रही घटनाओं की नाराजगी जताई।
पढे़ं ये खबर भी…
सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मेस के खाने में मिला कीड़ा:स्टूडेन्ट्स बोले- मसाले कम पडे़ जो कीड़ा डाला, रोटी-दाल की क्वालिटी पर भी जताई नाराजगी

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की मेस में बनाए जा रहे खाने में कीड़ा मिला। इसके बाद मेस संचालक के समक्ष स्टूडेंटस ने रोष जताया। उनका कहना रहा कि मसाले कम पड़ गए, जो ये डाला। साथ ही रोटी, दाल व छाछ की क्वालिटी को लेकर भी नाराजगी जताई। इसके बाद समझाइश कर मामला शांत कराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 04:02:24