WPL 2023: सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर बनाये 99 रन, आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें Newshindi247

WPL 2023: सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर बनाये 99 रन, आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें Letest Hindi News

WPL 2023: RCB vs GG

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के 36 गेंद में 99 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जाइंट्स को आठ विकेट से हराया. डिवाइन ने आतिशी बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बैठा हर दर्शक बरसों तक उसे याद रखेगा.

WPL 2023: RCB vs GG

आरसीबी ने 189 रन का मुश्किल लक्ष्य 27 गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत से प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं. क्रिकेटर बनने से पहले न्यूजीलैंड के लिए हॉकी भी खेल चुकी डेवाइन ने अपनी पारी में आठ छक्के और नौ चौके लगाये.

WPL 2023: RCB vs GG

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के 42 गेंद में 68 रन और आखिरी ओवर में मिले 22 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने चार विकेट पर 188 रन बनाये थे. एशले गार्डनर ने भी 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली.

WPL 2023: RCB vs GG

हरलीन देयोल (नाबाद 12) और डी हेमलता (नाबाद 16) ने आखिरी ओवर में मेगान शट को दो छक्के और दो चौके लगाकर 22 रन निकाले. जवाब में आरसीबी ने पहले ही ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी की. कप्तान स्मृति मंधाना (37) और डिवाइन ने तेज गति से रन बनाये.

WPL 2023: RCB vs GG

डिवाइन ने स्पिनर तनुजा कंवर कासे मिडविकेट पर एक छक्का जड़ा जो 94 मीटर तक गया. आरसीबी का स्कोर नौवें ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन था. मंधाना 31 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुई. दूसरे छोर से डिवाइन का तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी था लेकिन बदकिस्मती से वह शतक से एक रन से चूक गयीं.

WPL 2023: RCB vs GG

किम गार्थ ने डिवाइन को 99 के स्कोर पर आउट किया लेकिन तब तक आरसीबी की जीत तय हो चुकी थी. इससे पहले गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोफिया डंकली और वोल्वार्ट दोनों ने सकारात्मक अंदाज में शुरुआत करके पहले दो ओवरों में दो दो चौके लगाये.

WPL 2023: RCB vs GG

डिवाइन ने तीसरे ओवर में डंकली को बोल्ड करके गुजरात को पहला झटका दिया. दूसरे छोर से वोल्वार्ट ने हालांकि रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दो चौके और लगाकर पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया. एलिस पेरी ने पहले ओवर की पहली पांच गेंदों पर एक ही रन दिया लेकिन इसके बाद चौका गंवा दिया.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 17:46:43

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed