यहां मिलेगी सस्ती दवा! जानें श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के बारे में Newshindi247

यहां मिलेगी सस्ती दवा! जानें श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के बारे में Letest Hindi News
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच सूबे की कांग्रेस सरकार अपने द्वारा किये गये कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से बता रही है. प्रदेश सरकार श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना चला रही है जिसका लाभ प्रदेश की जनता उठा रही है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में….
कांग्रेस का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट को री-ट्वीट किया है जिसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने शुरू की श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना. इस योजना के तहत अब तक मरीजों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत हुई है. इस योजना का लाभ लेते हुए 50 लाख से ज्यादा लोगों ने सस्ती दवाएं खरीदी. जेनेरिक दवाएं 50% से 70% कम दाम पर लोगों को उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ सरकार, भरोसे की सरकार….
कब हुई योजना की शुरूआत
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना की बात करें तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इसकी शुरूआत 20 अक्टूबर 2021 से हुई. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के समस्त 169 नगरीय निकायों में 194 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का काम किया गया. प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है. योजना से अब तक 165.59 करोड़ रुपये एम.आर.पी. की दवाईयों के विक्रय पर 106 करोड़ 53 लाख रुपये की छूट जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से दी गयी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने शुरू की 'श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना'
• योजना के तहत अब तक मरीजों को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत
• 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी सस्ती दवाएं
• जेनेरिक दवाएं 50% से 70% कम दाम पर
छत्तीसगढ़ सरकार, भरोसे की सरकार pic.twitter.com/8JKyu1Hmxu
— Congress (@INCIndia) March 19, 2023
कितनी बचत होती है
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रख्यात कंपनियों की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर लोगों को उपलब्ध करायी जाती है. धन्वंतरी दवा दुकानों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर लोगों के लिए उपलब्ध है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 10:50:20