अस्पताल में गांजा बेचते युवक गिरफ्तार: हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बेटी को देखने पहुंचा था युवक, सुरक्षा गार्ड ने चेकिंग की तो जेब में निकली गांजे की पुड़ियां Newshindi247

अस्पताल में गांजा बेचते युवक गिरफ्तार: हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बेटी को देखने पहुंचा था युवक, सुरक्षा गार्ड ने चेकिंग की तो जेब में निकली गांजे की पुड़ियां Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The Young Man Had Come To See His Daughter Admitted In The District Hospital, When The Security Guard Checked, Hemp Bags Were Found In His Pocket.

दमोह15 मिनट पहले

दमोह जिला अस्पताल में शुक्रवार रात एक युवक को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने गांजा बेचते हुए पकड़ा है। हिंडोरिया निवासी केशव नगर नाम का युवक जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां उसकी बेटी भर्ती थी। इसी दौरान मरीज के परिजनों को गांजा बेचने का प्रयास कर रहा था। जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके जेब से कुछ गांजे की पुड़ियां निकली, इसके बाद उस युवक को जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला के पास ले जाया गया। पूछताछ में उसने बताया ₹100-150 में गांजा खरीदता है और छोटी छोटी गांजे की पुड़ियां बनाकर ₹20 प्रति पुड़ियां के साथ से लोगों को बेच देता है, जिससे उसका घर चल जाता है।

आरोपी युवक से पूछताछ का एक वीडियो डॉक्टर विशाल शुक्ला ने बनाया, जो वायरल हो रहा है। कोतवाली पुलिस को खबर दी गई इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि आरोपी की बेटी का हाथ फैक्चर है, जो अस्पताल में भर्ती है।

आरोपी उसे देखने गया था और इसी दौरान जब सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके जेब से गांजे की पुड़ियां निकली है। करीब 25 से 30 ग्राम गांजा आरोपी के पास मिला है, जिसे गिरफ्तार किया गया है और अब उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 08:52:43

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed