औरंगाबाद में छोटे भाई ने बड़े को पीटा, हालत गंभीर: बिजली मीटर बिल भुगतान को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडा से की पिटाई Newshindi247

औरंगाबाद में छोटे भाई ने बड़े को पीटा, हालत गंभीर: बिजली मीटर बिल भुगतान को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडा से की पिटाई Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Aurangabad
  • Younger Brother Beat Up Elder In Aurangabad, Condition Critical, Controversy Over Electricity Meter Bill Payment, Beating With Sticks

औरंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में बुधवार को घरेलू विवाद में दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मुहल्ला की है। जख्मी युवक संजय कुमार गौतम उसी मुहल्ला का रहने वाला है। घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चार भाई है। सभी का बिजली एक ही मीटर से जलता था। पूर्व में चारो भाइयों के बीच तय हुआ था कि सभी लोग बारी-बारी बिजली बिल का भुगतान करेंगे, लेकिन छोटे भाई विजय कुमार की बारी आने पर उसने बिल का भुगतान नहीं किया। जब बिल जमा करने की बात कहने बड़ा भाई पहुंचा तो दोनों के बीच पहले बहस हुई और फिर मारपीट हो गई। छोटे भाई ने लाठी-डंडा व कट्‌टा से बड़ा भाई को पीट दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने दोनों को छुड़ाया और गंभीर रूप से जख्मी बड़े भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। वहीं इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक से पूछताछ किया। जख्मी युवक ने अपने भाई पर हथियार रखने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है। छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:52:12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed