21 से 27 साल के युवा कर सकते हैं अप्लाई: कांस्टेबल पदों पर भर्ती को 24 अप्रैल तक करें आवेदन Newshindi247

21 से 27 साल के युवा कर सकते हैं अप्लाई: कांस्टेबल पदों पर भर्ती को 24 अप्रैल तक करें आवेदन Letest Hindi News
लुधियाना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की तरफ से कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अप्लाई करने के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। 24 अप्रैल अप्लाई करने की आखिरी तारीख है।
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगा। मेरिट लिस्ट लिखित टेस्ट में कैंडिडेट की तरफ से हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। कुल 9212 पदों में 9105 पुरुष और 107 पदों पर महिलाओं को पोस्टिंग दी जाएगी। रिक्रूटमेंट प्रोसेस में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होगी। ड्राइवर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और रिक्रूटमेंट के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए। वहीं, सीटी मैकेनिक मोटर व्हीकल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से योग्यता होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में कैंडिडेट्स के पास 1 साल का तजुर्बा भी होना चाहिए। अपर एज लिमिट में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:42:16