यूट्यूबर मनीष कश्यप की मदद कर रहे थे बड़े नेता: EOU की पूछताछ में खुलासा; पटना के ऑफिस से मिले कई डिजिटल एविडेंस Newshindi247

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मदद कर रहे थे बड़े नेता: EOU की पूछताछ में खुलासा; पटना के ऑफिस से मिले कई डिजिटल एविडेंस Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Many Things Were Revealed In The Inquiry Of EOU, Many Digital Evidences Were Found From Patna’s Office

पटना23 मिनट पहले

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मदद बिहार के बड़े नेता कर रहे थे। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। मनीष ने एक के बाद एक कई राज खोले हैं। तमिलनाडु प्रकरण में जिस तरह के फर्जी वीडियो उसने वायरल किए थे, उसके पीछे किन लोगों ने साथ दिया? इस सवाल का जवाब मनीष कश्यप ने दिया है।

रविवार को सूत्रों के जरिए जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार पर्दे के पीछे रहकर एक बड़े राजनेता मदद कर रहे थे। काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे। मनीष ने उस राजनेता का नाम भी EOU को बता दिया है।

इनके अलावा कुछ और लोग भी हैं, जो फर्जी वीडियो बनाने और उसे वायरल करने में मनीष की मदद कर रहे थे। अब EOU के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि मनीष कश्यप की मदद करने वाले राजनेता का मकसद क्या है? वो क्यों फर्जी वीडियो को वायरल करवाने में लगे हुए थे? कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं चल रही थी? संभावना है कि इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए EOU मददगार लोगों से संपर्क कर सकती है। उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस सकती है।

मनीष कश्यप ने तमिलनाडु वीडियो मामले में बड़े राजनेता का नाम लिया, जिन्होंने इसका साथ दिया था।

आर्थिक तौर पर भी मिल रही थी मदद

शनिवार की शाम से लेकर अब तक मनीष कश्यप से लंबी पूछताछ हुई है। सूत्रों के अनुसार उसने कबूल किया है कि तमिलनाडु मामले में फर्जी काम किया। फर्जी वीडियो को वायरल किया। आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस बात की भी उसने अपनी तरफ से कमिटमेंट की है। एक बात और भी सामने आई है कि कई लोग इस यूट्यूबर को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा रहे थे। इनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी हैं। अब EOU इन सब की कुंडली खंगालेगी। साथ ही मनीष कश्यप का मददगार बनने के पीछे का मकसद भी तलाशेगी।

मनीष ने माना कि उसने फर्जी वीडियो वायरल किए थे।

मनीष ने माना कि उसने फर्जी वीडियो वायरल किए थे।

ऑफिस में छापेमारी के बाद मिले डिजिटल एविडेंस

पूछताछ में जब मनीष कश्यप से कई क्लू मिले तो EOU ने उसके ऑफिस को खंगाला। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज EOU की टीम मनीष कश्यप के ‘सचतक’ के ऑफिस गई। पटना के दादी जी लेन स्थित एक बिल्डिंग में यूट्यूबर का ऑफिस है। टीम ने इसके ऑफिस को पूरी तरह से सर्च किया है।

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान कई तरह के डिजिटल एविडेंस टीम के हाथ लगे हैं। और भी कई वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर किए जाने के सबूत मिले हैं। ये वीडियो किस तरह के हैं? इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है।

EOU की टीम मनीष कश्यप के 'सचतक' के ऑफिस में छापेमारी की है।

EOU की टीम मनीष कश्यप के ‘सचतक’ के ऑफिस में छापेमारी की है।

दो केस में रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस

आज मनीष कश्यप को EOU की टीम कोर्ट में पेश करेगी। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। EOU ने अपने यहां दर्ज दो FIR नंबर 3/2023 और 4/2023 कोर्ट से मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का वारंट लिया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई। अब तीसरे केस 5/2023 में उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है।

वहीं दूसरी तरफ पटना में मौजूद तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। संभावना है कि रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी। तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप के ऊपर दो FIR दर्ज है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप से जुड़ी दूसरी खबरें भी पढ़ें…

यूट्यूबर मनीष कश्यप से EOU-तमिलनाडु पुलिस कर रही पूछताछ:सवाल-समाज में अशांति फैलाने के पीछे का उद्देश्य क्या था, रिमांड पर लेने की तैयारी

बेतिया पुलिस ने शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर की कुर्की करने पहुंची। कुर्की की कार्रवाई करने के बाद ही मनीष ने जगदीशपुर आउट पोस्ट पर सरेंडर कर दिया। मनीष कश्यप को बेतिया से पटना लाया गया है। यहां आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम और तमिलनाडु की स्पेशल पुलिस पूछताछ कर रही है। EOU की टीम मनीष कश्यप से सवाल करेगी कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने और समाज में अशांति फैलाने के पीछे की मंशा का उद्देश्य क्या था? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

थाने के बाहर समर्थकों की भीड़:तमिलनाडु फेक वीडियो केस में ढूंढ रही थी EOU; घर कुर्की करने पहुंची बेतिया पुलिस

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया है। मनीष कश्यप को बेतिया एसपी और कई थानों की टीम अपनी सुरक्षा में लेकर निकल चुकी है।इधर मनीष कश्यप के सरेंडर की खबर मिलते ही थाने के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थकों की भीड़ जुट गई है। बड़ी संख्या में युवा थाने की गेट पर जुटे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 09:07:54

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed