करेंट अफेयर्स 20 नवंबर: शेनिस पलासियो मिस यूनिवर्स 2023 बनीं, सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया; भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर हुई

करेंट अफेयर्स 20 नवंबर: शेनिस पलासियो मिस यूनिवर्स 2023 बनीं, सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया; भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर हुई
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Shanice Palacio Becomes Miss Universe 2023, Sam Altman Joins Microsoft; India GDP Reached 4 Trillion Dollars

भारत की GDP पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची है। एलन मस्क के सबसे ताकतवर रॉकेट का दूसरा टेस्ट भी फेल हुआ। वहीं, RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नियुक्ति (APPOINTMENT)

1. सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया: 20 नवंबर को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO सत्या नडेला ने बताया कि सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। ऑल्टमैन ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर हैं।

सैम ऑल्टमैन को 17 नवंबर को अचानक OpenAI कंपनी हटा दिया गया था।

सैम ऑल्टमैन को 17 नवंबर को अचानक OpenAI कंपनी हटा दिया गया था।

  • ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे।
  • ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को CEO की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन 19 नवंबर को उन्हें इस पद से हटा दिया गया।
  • अब ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर OpenAI में अंतरिम CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • एम्मेट शियर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच के को-फाउंडर है।
  • OpenAI का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसने 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।
  • OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था, इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।
  • म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है।
  • यह एक कन्वर्सेशनल AI है, जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

2. शेनिस मिस यूनिवर्स 2023 बनीं: 18 नवंबर को अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सल्वाडोर में मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शेनिस पलासियो को मिस यूनिवर्स 2023 चुना गया है।

मिस यूनिवर्स शेनिस पलासियो (दाएं) को अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल (बाएं) ने ताज पहनाया।

मिस यूनिवर्स शेनिस पलासियो (दाएं) को अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल (बाएं) ने ताज पहनाया।

  • इस प्रतियोगिता में थाइलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड फर्स्ट रनर अप रहीं।
  • ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर अप रहीं।
  • शेनिस पलासियो निकारागुआ देश की पहली मिस यूनिवर्स बनीं हैं।
  • साल 2016 में शेनिस को मिस टीन निकारागुआ चुना गया था।
  • उन्होंने साल 2017 में टीन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में निकारागुआ को रिप्रेजेंट किया था।
  • साल 2020 में शेनिस पलासियो को मिस वर्ल्ड निकारागुआ चुना गया था।
  • भारत की ओर से श्वेता शारदा ने टॉप-20 में अपनी जगह बनाई।
  • इस साल की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों की मॉडल्स ने हिस्सा लिया था।

3. मस्क के सबसे ताकतवर रॉकेट का दूसरा टेस्ट भी फेल: 18 नवंबर को SpaceX ने अपना सबसे ताकतवर ‘स्टारशिप’ व्हीकल का टेस्ट किया, जो कि दूसरी बार फेल हो गया। लॉन्चिंग के 8 मिनट बाद ही रॉकेट को नष्ट करना पड़ा।

'स्टारशिप' एक रीयूजेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है, इसके जरिए इंसान मंगल ग्रह पर जाएंगे।

‘स्टारशिप’ एक रीयूजेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है, इसके जरिए इंसान मंगल ग्रह पर जाएंगे।

  • स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है।
  • लॉन्चिंग के करीब 2.4 मिनट बाद सुपर हैवी बूस्टर और स्टारशिप का सेपरेशन हुआ।
  • बूस्टर को वापस पृथ्वी पर लैंड होना था, लेकिन 3.2 मिनट बाद 90 Km ऊपर यह फट गया।
  • 8 मिनट बाद पृथ्वी से 148 Km ऊपर स्टारशिप में भी खराबी आ गई, जिस कारण उसे नष्ट करना पड़ा।
  • रॉकेट में लगा फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम के जरिए इसे नष्ट किया गया।
  • इससे पहले 20 अप्रैल को ‘स्टारशिप’ का पहला ऑर्बिटल टेस्ट किया गया, जो कि फेल हो गया था।
  • एलन मस्क SpaceX कंपनी के मालिक हैं, इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है।

स्पोर्ट (SPORT)

4. ऑस्ट्रेलिया CWC 2023 चैंपियन बना: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, इससे पहले टीम 2015, 2007, 2003, 1999 और 1987 में चैंपियन बनी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, इससे पहले टीम 2015, 2007, 2003, 1999 और 1987 में चैंपियन बनी थी।

  • इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए।
  • वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ट्रैविस हेड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।
  • CWC 2023 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए, उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

निधन (OBITUARY)

5. RBI के पूर्व गवर्नर का निधन: 18 नवंबर को नई दिल्ली में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का निधन हो गया। 92 वर्षीय वेंकटरमणन कई बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके चले उनका निधन हुआ।

वेंकटरमणन RBI के 18वें गवर्नर रहे, और उनका कार्यकाल 1990 से लेकर 1992 तक रहा था।

वेंकटरमणन RBI के 18वें गवर्नर रहे, और उनका कार्यकाल 1990 से लेकर 1992 तक रहा था।

  • वेंकटरमणन को चंद्र शेखर सरकार सत्ता में गवर्नर बनाया गया था।
  • वह बैलेंस ऑफ पेमेंट ट्रांसफर क्राइसिस से अवगत थे, जिसने देश के विदेशी मुद्रा भंडार को लगभग खत्म कर दिया था।
  • इससे पहले, उन्होंने 1985 से 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में कार्य किया।
  • उन्होंने कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव और एडवाइजर के तौर पर भी काम किया।
  • RBI गवर्नर के रूप में उनके कार्यकाल में साल 1992 में सबसे बड़ा शेयर बाजार घोटाला भी सामने आया, जिसमें हर्षद मेहता शामिल था।
  • एस वेंकटरमणन का जन्म 1931 में नागरकोइल में हुआ था, वह तब त्रावणकोर रिसायत के अंतर्गत आता था।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK AND REPORT)

6. भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर के पार: 18 नवंबर को पहली बार भारत की ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) 4 ट्रिलियन डॉलर यानि 4 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के करीब पहुंच गया है।

GDP की लिस्ट में भारत 5वें नंबर पर है।

GDP की लिस्ट में भारत 5वें नंबर पर है।

  • अभी अमेरिका मौजूदा 26.7 ट्रिलियरन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
  • दूसरे नंबर पर चीन है, जिसकी अर्थव्यवस्था 19.24 ट्रिलियन डॉलर है।
  • 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर, और जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर GDP के साथ चौथे नंबर पर है।
  • GDP किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की टोटल वैल्यू को कहते हैं।
  • GDP से पता चलता है कि देश में सालभर में अर्थव्यवस्था ने कितना अच्छा या खराब प्रदर्शन किया है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

20 नवंबर का इतिहास: साल 1951 में आज के दिन नेवादा परीक्षण स्थल पर अमेरिका ने परमाणु परीक्षण किया था, जिसका नाम ऑपरेशन बस्तर-जंगल ‘डॉग’ था। इसकी उपज 21 किलोटन टीएनटी थी। यह पहला परीक्षण था, जिसे जीवित सैनिकों के युद्धाभ्यास के दौरान किया गया था।

तस्वीर में दिखाए गए सैनिक, विस्फोट से 6 मील (10 किलोमीटर) दूर हैं।

तस्वीर में दिखाए गए सैनिक, विस्फोट से 6 मील (10 किलोमीटर) दूर हैं।

  • साल 2022 में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई, यह वेस्ट एशिया में आयोजित पहला फीफा वर्ल्ड कप था।
  • साल 2016 में पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर रीसीज में चीन की सुन यू को हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था।
  • साल 1989 में भारतीय पहलवान बबीता फोगट का जन्म हरियाणा में हुआ था।
  • साल 1985 में माइक्रोसॉफ्ट 1.0 लॉन्च हुआ था।
  • साल 1955 में पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया था।
  • साल 1940 में उर्दू शायर फैज अहमद फैज का निधन हुआ था।
  • साल 1917 में कलककत्ता में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी।
  • साल 1910 में रूस के प्रसिद्ध लेखक लिओ तालस्ताय का निमोनिया से निधन हुआ था।
  • साल 1750 में मैसूर के राजा टीपू सुल्तान का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Post Credit : – www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *