EduCare न्यूज: स्टार्टअप कल्चर में नौकरी जाने का डर ‘जॉब लॉस इंश्योरेंस’ से दूर करें, ऑफर लेटर में इन बातों पर ध्यान दें

EduCare न्यूज: स्टार्टअप कल्चर में नौकरी जाने का डर ‘जॉब लॉस इंश्योरेंस’ से दूर करें, ऑफर लेटर में इन बातों पर ध्यान दें
  • Hindi News
  • Career
  • Remove The Fear Of Job Loss In Startup Culture With ‘Job Loss Insurance’, Pay Attention To These Things In The Offer Letter

एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने करीब 120 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। इसी के साथ अब फिजिक्सवाला भी इस साल उन स्टार्टअप्स का हिस्सा बन गया जिन्होंने फंडिंग की कमी के चलते लोगों को नौकरी से हटाया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह फैसला परफार्मेंस बेस्ड इवैल्यूशन के बाद लिया गया है।

‘खराब परफार्मेंस के चलते कर्मचारियों को निकाला’

रविवार को कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) सतीश खेनगेरे ने कहा, ‘मिड-टर्म और एंड-टर्म साइकिल के जरिए फिजिक्सवाला में नियमित रूप से कर्मचारियों के काम को जांचा जाता है। अक्टूबर में खत्म होने वाली साइकिल के परफार्मेंस इवैल्यूशन के बाद, खराब परफार्मेंस के चलते, हमारी वर्कफोर्स के 0.8% से भी कम कर्मचारियों को काम से हटाया गया है।’

ऐसे में सवाल है कि क्या स्टार्टअप में काम करना रिस्की है और इस रिस्क को कम कैसे किया जाए? आइए नीचे दिए क्रिएटिव की मदद से जानते हैं….

इसके अलावा जॉब लॉस इंश्योरेंस भी आपको छंटनी या ले ऑफ के अगेंस्ट सिक्योर करता है। क्या है जॉब लॉस इंश्योरेंस, नीचे दिए क्रिएटिव की मदद से समझते हैं…

अनअकेडमी, बायजूस, वेदांतू की लिस्ट में शामिल फिजिक्सवाला

वेस्टब्रिज और GSV वेंचर्स जैसे इनवेस्टर्स की इन्वेस्टमेंट के साथ नोएडा की कंपनी फिजिक्सवाला ने पिछले साल 1.1 बिलियन डॉलर की वैल्यूशन पर 100 मिलियन डॉलर रेज किए थे। इसी के साथ कंपनी यूनिकॉर्न बन गई थी। इसके बाद कंपनी खुद को प्रॉफिटेबल ही बताती रही है। इसके बावजूद कंपनी ने कर्मचारियों को हटाया। इसकी एक वजह इन्वेस्टर्स का सिलेक्टिव होना भी हो सकती है। दरअसल, फंडिंग को लेकर अब इन्वेस्टर्स सिलेक्टिव हो गए हैं। वो पोर्टफोलियो कंपनियों को ग्रोथ की ओर पुश कर रहे हैं। साथ ही इन्वेस्टर्स चाहते हैं कि कंपनियां उन्हीं साफ और सीधे तौर पर मुनाफा लाकर दें। वहीं दूसरी ओर, स्टार्टअप्स में कैस बर्न ज्यादा होता है और जल्दी-जल्दी आगे बढ़ने की होड़ में ये कंपनियां सही ढंग से काम नहीं कर पाती। अंत में कंपनियों को कर्मचारियों को निकालने की ही ऑप्शन नजर आता है। फिजिक्सवाला से पहले कई एडटेक स्टार्टअप्स जैसे अनअकेडमी, बायजूस, और वेदांतू भी कर्मचारियों को काम से निकाल चुके हैं।

‘जल्द ही 1000 कर्मचारियों को काम देंगे’- फिजिक्सवाला

कंपनी के CHRO सतीश खेनगेरे ने कहा कि आने वाले 6 महीने में फिजिक्सवाला में 1000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी दी जाएगी। खेनगेरे ने आगे कहा कि कंपनी निरंतर ग्रोथ की दिशा में काम कर रही है। फिजिक्सवाला ने इसी साल केरल की जायलम लर्निंग में 500 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की थी।

Adda247 में भी हाल ही में हुई थी छंटनी

नवंबर के शुरुआत में एडटेक स्टार्टअप Adda247 ने अपने विभिन्न वर्टिकल से 250-300 कर्मचारियों को निकाल दिया था। पिछले कुछ वर्षों में पहली बार गूगल और वेस्टब्रिज कैपिटल बैक्ड कंपनी ने इस तरह की छंटनी की है। Entrackr के मुताबिक, एडटेक ने StudyIQ से 100 से 150 कर्मचारियों को और दूसरे मुख्य वर्टिकल जैसे सेल्स, कॉन्टेंट और फैकल्टी के 150 कर्मचारियों की छंटनी की है। StudyIQ एक UPSC फोकस्ड एडटेक प्लेटफॉर्म है, जिसे Adda247 ने दिसंबर 2021 (कोविड काल के दौरान) में $20 मिलियन में एक्वायर कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

Post Credit : – www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *