सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 25 हजार 998 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टीजीटी और प्राइमरी टीचर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार झारखंड स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाकर 7 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
- इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5469 पद
- इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5531 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (भाषा) – 2459 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी भाषा) – 2529 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2467 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2535 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2470 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2538
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है, जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 50 रुपए तय की गई है। उम्मीदवारों द्वारा फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।
योग्यता
टीचर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन के साथ B.Ed कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
ऐसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, “आवेदन प्रपत्र (लागू करें)” पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार जेईसीसीई 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..
नोट – हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नई नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त व रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हों।
नौकरी के साथ ही देश दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों के जानने के लिए पढ़ते रहे दैनिक भास्कर डिजिटल।
अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार : अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)

Post Credit : – www.bhaskar.com