कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी: 12 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; 1.42 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी: 12 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; 1.42 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वैकेंसी निकाली है। इसके तहत देशभर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 12 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा के जरिए 27 विभागों और मंत्रालयों पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम में सबसे ज्यादा 102 पद जबकि ऑल इंडिया रेडियो में 56 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि आयोग द्वारा कुल 307 पदों में से 157 अनारक्षित हैं, जबकि एससी के लिए 38, एसटी के लिए 14, ओबीसी के लिए 72 और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं।

कुल 307 पदों पर होगी भर्ती

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 21 पद
  • जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर: 13 पद
  • जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
  • सीनियर ट्रांसलेटर: 1 पद
  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 9 पद

सैलरी

देशभर में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 34 हजार 500 रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे होगा सिलेक्शन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

एज लिमिट

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस
कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए फीस देनी होगी। एसएससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है।

योग्यता

  • कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती में आवेदन के लिए मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या फिर अंग्रेजी के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी और जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर पद के लिए केंद्र या राज्य सरकार में हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 3 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करें।
  • भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
  • भरी हुई जानकारी को चेक करके सबमिट करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..

नोट – हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नई नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त व रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हों।

नौकरी के साथ ही देश दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों के जानने के लिए पढ़ते रहे दैनिक भास्कर डिजिटल।

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार : अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)

कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी: 12 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; 1.42 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

खबरें और भी हैं…

Post Credit : – www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *