‘मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- बिना टैलेंट के कोई प्रोड्यूसर पैसे क्यों लगाएगा – Today Bollywood latest News in hindi

Bollywood News toda

एक घंटा पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक
'मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- बिना टैलेंट के कोई प्रोड्यूसर पैसे क्यों लगाएगा - Today Bollywood latest News in hindi

मैंने प्यार किया’ फेम भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म ‘यू शेप की गली’ में नजर आएंगी। फिल्मों में कदम रखने से पहले अवंतिका दसानी वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, अवंतिका ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं।

भाग्यश्री की बेटी होने पर क्या चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं, अवंतिका ने इसके बारे में भी विस्तार से बातचीत की। अवंतिका ने कहा कि भाग्यश्री की बेटी होने पर लोग रिस्पेक्ट तो करते हैं, लेकिन इससे काम नहीं मिलता। काम मिले, इसके लिए ऑडिशन देना पड़ता है। कोई भी प्रोड्यूसर बिना टैलेंट के किसी एक्टर पर पैसे क्यों लगाएगा।

भाग्यश्री की बेटी का टैग करियर में फायदेमंद साबित हुआ?

“मुझे लगता है ये एक दिलचस्प चीज है क्योंकि एक तरफ लोगों को लगता है कि ये बहुत आसान होगा जोकि कुछ हद तक सही भी है। लोग आपको रिस्पेक्ट देंगे, आपको अपना वक्त देंगे लेकिन हकीकत ये भी है कि इससे आपको काम नहीं मिलता।

कोई बिना टैलेंट आप पर पैसा क्यों लगाएगा? मैं अब भी ऑडिशन देती हूं, मेरी अब भी ट्रेनिंग चल रही है। शुरुआत में बुरा लगता था लेकिन अब नहीं।”

'मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- बिना टैलेंट के कोई प्रोड्यूसर पैसे क्यों लगाएगा - Today Bollywood latest News in hindi

क्या बचपन से अवंतिका एक्ट्रेस बनना चाहती थीं?

“नहीं। दरअसल, बचपन में हर हफ्ते मेरी चॉइस बदलती रहती थी। जो भी फिल्म में अच्छा किरदार दिखता, मैं वही बनने की ख्वाहिश रखती। कभी लॉयर तो कभी डॉक्टर। मैं पढ़ाई में अच्छी रही हूं, इकोनॉमिक्स और बिजनेस में अच्छे मार्क्स लाए हैं।

जब मैंने दो-तीन एक्टिंग कोर्स किए तब एहसास हुआ कि मुझे इस प्रोफेशन से कितना लगाव है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

'मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- बिना टैलेंट के कोई प्रोड्यूसर पैसे क्यों लगाएगा - Today Bollywood latest News in hindi

एक्ट्रेस बनने के फैसले पर पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था?

“मेरे पेरेंट्स को पता है कि इस इंडस्ट्री और प्रोफेशन में काफी सारे उतार-चढ़ाव हैं, तो शुरुआत में मेरे और भैया (एक्टर अभिमन्यु दसानी) के लिए वे नर्वस थे। वे कहते थे कि जिंदगी में कुछ और करना है तो प्लीज कुछ और करो पर एक्टिंग मत करो।

मैं बहुत इमोशनल हूं और इसलिए मां को मेरे सर्वाइवल की चिंता रहती थी। इस इंडस्ट्री में बहुत इनसिक्योरिटी होती है। आपकी लाइफ एक दिन बहुत अच्छी होगी तो दूसरे दिन बिल्कुल नहीं।

मां बहुत ज्यादा चिंतित थीं लेकिन जब उन्होंने देखा कि मैं वर्कशॉप कर रही हूं तो उन्होंने पूरा सपोर्ट किया।

साउथ इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कैसा रहा?

“नेनु स्टूडेंट सर’ एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें मेरा किरदार श्रुति का माइंडसेट बहुत ही अलग है। इस प्रोजेक्ट में जो सीखने का अनुभव था वो बहुत अलग था। खुद को लकी मानती हूं कि अपने करियर के शुरुआत में ही मुझे तेलुगु इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला।

तेलुगु सीखने और समझने के लिए सेट पर ट्रांसलेटर थे। इसके अलावा मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने भी काफी मदद की।”

'मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- बिना टैलेंट के कोई प्रोड्यूसर पैसे क्यों लगाएगा - Today Bollywood latest News in hindi

अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में कुछ बताएं

“फिल्म ‘यू शेप की गली’ की ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग हमने लखनऊ में की है। मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री के लिए ये बहुत ही इंटरेस्टिंग फेज है जहां किसी को भी नहीं पता कि क्या चलेगा और क्या नहीं।

सभी एक साथ सीख रहे हैं। ऑडियंस के पास भी अब कई सारे ऑप्शन हैं। खुश हूं कि मुझे इसी वक्त अपना करियर शुरू करने का मौका मिला है। इस क्रांति का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।”

  • Bollywood News
  • Bollywood News today
  • Bollywood News in hindi
  • Today Bollywood News in hindi
  • बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
  • बालीवुड न्यूज
  • Today Bollywood latest News in hindi

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *