20 साल बड़े, तलाकशुदा एक्टर पर जब आया दिल, पिता फिल्मी स्टाइल में ले जाने लगे विदेश और फिर…-today bollywood latest news in hindi

20 साल बड़े, तलाकशुदा एक्टर पर जब आया दिल, पिता फिल्मी स्टाइल में ले जाने लगे विदेश और फिर…-today bollywood latest news in hindi

नई दिल्ली.

प्यार कभी उम्र, जाति या धर्म देखकर नहीं होता है. ये कहावत पुरानी है. लेकिन सच्चाई ये ही है. बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी बनीं, जिन्होंने न धर्म को देखा और उम्र को. कई सेलेब्स के घरवालों ने ऐसे रिश्तों को स्वीकार किया तो कुछ ने तो ने इसका विरोध भी किया. एक नामी प्रोड्यूसर का दिल अपने से 20 साल बड़े सुपरस्टार के लिए धड़का. लेकिन ये एक्टर तलाकशुदा था और प्रोड्यूसर के पिता को ये बिलकुल गवारा नहीं था. क्या थी फिल्मी गलियों की ये हिट कहानी, चलिए बताते हैं आपको.

ये लव स्टोरी है, बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद मेहरा और किरण मेहरा की. दोनों का प्यार कैसे शुरू हुआ और क्यों किरण मेहरा के पिता इस प्यार के खिलाफ थे. इसका खुलाला खुद उन्होंने एक इंटरव्यू को दौरान किया था. उन्होंने बताया कि विनोद मेहरा से दूर करने के लिए उनके पिता ने एक खास प्लान भी तैयार कर लिया है.

कैसे हुआ था दोनों को प्यार

विनोद मेहरा और किरण की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. इस पहली मुलाकात में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. किरण ने बताया कि 2 दिन के बाद, विनोद मेहरा ने मुझसे दोपहर के भोजन के लिए चलने को कहा और वह लंदन तक मेरा पीछा करते रहे. कुछ मुलाकातों के बाद हमें जल्द ही प्यार हो गया. उन्होंने बताया कि मेरे पिता उस समय केन्या में बस गए थे. उन्हें इस रिलेशनशिप की खबर लगी, तो उन्होंने मुझे केन्या शिफ्ट कराने की साऱी प्लानिंग कर डाली थी. ताकि इस लवस्टोरी पर ब्रेक लग जाए.

दो कारणों से पिता ने जताया था इस रिश्ते पर विरोध

किरण मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे विनोद मेहरा के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और इस लव स्टोरी में विलेन उनके पापा ही बन गए थे. उन्होंने बताया कि मैं जब विनोद मेहरा संग मेरे रिलेशनशिप का पता मेरे पिता को पता चला. तो उन्होंने इस रिश्ते पर विरोध जताया. इसके दो कारण थे. दरअसल, विनोद मेहरा पहले से तलाकशुदा थे और कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर्स के चर्चे आम थे और दूसरा कारण ये भी था कि उनकी और मेरी उम्र में 20 साल का फासला था.

पिता ने केन्या के टिकट कर लिए थे बुक

किरण ने आगे बताया था कि उन्होंने विनोद से बात की और बताया कि वह मुझे और मेरी बहन को कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत ले जा रहा है, लेकिन वास्तव में उसने दिल्ली से केन्या तक के टिकट बुक किए थे. फिर एक दूसरी मुलाकात मेरे पिता और विनोद की दिल्ली में हुई. इन मुलाकात में पता नहीं क्या हुआ और कुछ दिनों बाद हमने शादी कर ली.

कहानियां आती हैं और जाती हैं लेकिन…

उन्होंने कहा था कि कहानियां आती हैं और जाती हैं. लेकिन तब मैं और मेरा परिवार इंडस्ट्री से नहीं था. इसके अलावा, भारत में मेरा कोई घर नहीं था और, परिवार की सबसे छोटी बेटी (मैं) एक ऐसे आदमी से शादी करना चाहती थी जो उससे 20 साल बड़ा हो. इसलिए मेरे पिता की चिंता जायज थी.

शादी के 2 साल बाद दुनिया को अलविदा कह गए थे विनोद

हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और शादी के 2 साल बाद ही विनोद मेहरा दुनिया को अलविदा कह गए. विनोद और किरण ने साल 1988 में शादी की थी.

today bollywood latest news in hindi

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *