Bollywood News toda
One Word films Smashed Box Office: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हर दिन ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड बना रही है, तो एक तोड़ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि एक शब्द के टाइटल वाली ‘जवान’ किंग खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी. हालांकि, इससे पहले भी कई मूवीज़ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, जिनका टाइटल सिर्फ एक वर्ड का था.
01
बॉक्स ऑफिस पर एक शब्द के टाइटल वाली मूवीज़ का हमेशा जलवा रहा है. शाहरुख खान की ‘जवान’ से पहले ‘गदर 2’ और ‘पठान’ अपनी कमाई से इतिहास रच चुकी हैं. इस लिस्ट में और भी कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनके कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस थर्रा उठा था. आज हम आपको एक शब्द के टाइटल वाली मूवीज़ के नाम बताते हैं, जिनकी कमाई से मेकर्स मालामाल हो गए थे. एक फिल्म तो ऐसी है जिसकी कमाई का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इस लिस्ट में रणबीर कपूरी की भी एक फिल्म का नाम शामिल है. (फोटो साभार: YouTube Grab)
02

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि सिर्फ भारत में ही इस फिल्म का कलेक्शन 543 करोड़ रुपये रहा है. ये पहली हिंदी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. (फोटो साभार: IMDB)
03

‘गदर 2’ फिल्म का खुमार भी लोगों के सिर से उतर नहीं रहा है. ‘जवान’ की रिलीज के बाद भी सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचा रही है. 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई ये फिल्म भारत में 510 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि ‘गदर 2’ भारत में कमाई के मामले में बहुत जल्द शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. (फोटो साभार: IMDB)
04

इस लिस्ट में आमिर खान की दमदार फिल्म ‘दंगल’ (2016) भी शामिल है. ये ऐसी मूवी है, जिसकी कमाई का रिकॉर्ड अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. इस फिल्म ने भारत में 387 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वही, इसका वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 1968 करोड़ रुपये रहा है. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी स्टार छू भी नहीं पाया है. (फोटो साभार: IMDB)
05

वन वर्ड टाइटल वाली फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की ‘सुलतान’ भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है. साल 2019 में रिलीज हुई ये मूवी काफी चर्चा में रही है. इसमें सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. भारत में ‘सुलतान’ ने 300 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं, इसने दुनियाभर में 607 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDB)
06

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था. रिलीज होते ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में 342.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में इस मूवी का कलेक्शन 588 करोड़ रुपये हुआ था. (फोटो साभार: IMDB)
- Bollywood News
- Bollywood News today
- Bollywood News in hindi
- Today Bollywood News in hindi
- बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
- बालीवुड न्यूज
- Today Bollywood latest News in hindi