साल 1992 में ऋषि कपूर, गोविंदा, अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार की शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं. फिल्म में दीवाना, बोल राधा बोल, खुदा गवाह, शोला शबनम और खिलाड़ी जैसी फिल्में शामिल है. इन सभी सितारों के अलावा एक और न्यू एक्टर की फिल्म रिलीज हुई जो एक्शन रोमांटिक थी. इस फिल्म पहली बार बॉलीवुड को को नई जोड़ी मिली, जो आगे चल एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उस फिल्म का डायरेक्टर फारुख सिद्दीकी ने निर्देशित किया था. चलिए बताते हैं उस फिल्म और जोड़ी के बारे में विस्तार से..
01
नई दिल्ली. साल 1992 में आई फिल्म जिगर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म को डायरेक्टर फारुख सिद्दीकी ने बेहद प्यार से बनाई थी. फिल्म को सलीम अख्तर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं फिल्म की कहानी अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने लिखी थी. इस फिल्म की सबसे खास बात ये रही हैं कि इस जोड़ी ने बॉलीवुड को एक बेहद प्यारी सुपरहिट जोड़ी दी थी. वह जोड़ी अजय देवगन और करिश्मा कपूर की थी, लेकिया आपको बता है इस फिल्म को करिश्मा अजय देवगन के साथ करने में काफी झिझक रही थीं.
02

साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म जिगर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने इसमें बेहतरीन मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन किया. फिल्म में अजय देवगन संग करिश्मा की केमिस्ट्री बेहद शानादार लगी थी. बता दें कि यह जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तब दर्शक अजय और करिश्मा कपूर की जोड़ी देखने के लिए बेताब हो गए थे. जबकि बॉक्स ऑफिस पर और कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी. लेकिन करिश्मा और अजय की जोड़ी उन सभी पर भारी पड़ी थी.
03

लोगों के लिए यह पहला मौका था,जब दिवाली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर बॉलीवुड में एक नई जोड़ी देखने को मिली थी.इसके साथ ही फिल्म के गानों ने तो दर्शकों को इस कदर दिवाना किया था कि हर शादी समारोह में ‘आये हम बाराती’ गाना बजता था. इसके साथ ही लव बर्ड्स के लबों पर ‘प्यार के कागज़ पे’ गाना रहता था. इसके साथ ही फिल्म में करिश्मा और अजय लुक इतना शानदार था हर कोई उन्हें फॉलो करने लगा था.
04

दिवाली के मौके पर रिलीज होने के नाते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, जिगर फिल्म उन दिनों 2 करोड़ की लागत में बनी थी. लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म ने 7 गुना कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. खबरों की मानें फिल्म ने उन दिनों 15 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
05

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन के साथ करिश्मा की जोड़ी साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे में ही बनने वाली थी. लेकिन जब फिल्म के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर ने इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर से संपर्क किया तो उन्होंने इसे साइन नहीं किया. वह इस फिल्म को साइन करने से झिझक रही थीं क्योंकि अजय देवगन एक अनजान एक्टर थे जबकि करिश्मा खुद न्यूकमर थीं. जब फूल और कांटे ब्लॉकबस्ट निकलीं और अजय देवगन रातों रात स्टार बन गए तो करिश्मा को जब जिगर का ऑफर मिला तो वह इस फिल्म को मना नहीं कर पाईं.