जब अखबार ने छाई थीं सुर्खियां, ‘अमिताभ बच्चन अब नहीं कर पाएंगे एक्टिंग’, ‘शहंशाह’ के डायरेक्टर की अटक गईं थी सांसें

जब अखबार ने छाई थीं सुर्खियां, ‘अमिताभ बच्चन अब नहीं कर पाएंगे एक्टिंग’, ‘शहंशाह’ के डायरेक्टर की अटक गईं थी सांसें

नई दिल्ली.

साल 1998 में आई फिल्म ‘शहंशाह’ को दर्शक आज भी याद करते हैं. ये फिल्म उस दौर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को एक गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसके चलते यह फिल्म भी बंद होने वाली थी. अखबार में सुर्खियां बन गई थीं ‘अमिताभ बच्चन अब नहीं कर पाएंगे एक्टिंग’ और इस खबर ने ‘शहंशाह’ के निर्देशक की सांसों को अटका दिया था. क्या था वो पुराना किस्सा खुद टीनू आनंद ने बयां किया है.

फिल्म ‘शहंशाह’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन पानी पी रहे थे कि अचानक से पानी उनके गले में अटक गया. डॉक्टर अमिताभ डॉक्टर के पास गए तो उन्हें पता चला कि वो मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. ये खबर मीडिया में चली गई और अगले दिन अखबारों में छप गया अमिताभ ने एक्टिंग छोड़ दी है. इस खबर ने डायरेक्टर साहब की हालत बिगाड़ दी थी.

टिन्नू आनंद ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा

टिन्नू आनंद ने रेडियो नशा से बातचीत करते हुए ये सालों पुराना किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन दिनों हम मैसूर (चेन्नई) में शहंशाह की शूटिंग कर रहे थे. तभी सेट पर अमिताभ को चोट लग गई थी. मैं तब वहां नहीं था लेकिन जब मैं मैसूर पहुंचा तो मुझे पता चला कि अमिताभ घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया है.

जब अमिताभ ने टिन्नू आनंद से कहा, ‘आप बैठ जाइए, मेरे पास बुरी खबर है’

मुझे ये बताया गया कि बिग बी मेरे से मिलना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने मुझे बेंगलुरु आने को कहा है. टिन्नू आनंद ने आगे बताया कि जैसे ही मैंने अमिताभ को आते देखा, उन्होंने कहा, ‘आप बैठ जाइए, मेरे पास बुरी खबर है.’ ऐसे इसलिए क्योंकि अमिताभ जानते थे कि मैं जल्दी बेचैन हो जाता हूं. उन्होंने मुझसे शूटिंग शेड्यूल कैंसिल कर देने को कहा और बोले ये इसलिए क्योंकि मुझे मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी है. जो मसल्स से जुड़ी बीमारी होती है.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan News, Amitabh Bachchan Films, Amitabh Bachchan disease Tinnu Anand, Amitabh Bachchan myasthenia gravis, when doctors told to Amitabh Bachchan he would never act again, When headlines published in newspaper Amitabh Bachchan will no longer be able to act, Shahenshah, Shahenshah Film, Shahenshah Director, Shahenshah Superhit
फिल्म में अमिताभ एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं.

अमिताभ के गले में फंस गया था पानी

तब अमिताभ ने बताया कि सेट पर वो पानी पी रहे थे और अचानक पानी उनके गले में फंस गया. उन्होंने कहा कि पानी गले के नीचे नहीं जा रहा था. उन्होंने कहा कि मैं पानी पी रहा हूं ये सिग्नल मेरे दिमाग तक नहीं गया कि मुझे पानी को निगलना है. इसलिए पानी गले में अटक गया था. मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और मेरा दम घुटने लगा. मैं मरते-मरते बचा. फिर उन्होंने कहा कि अब उन्हें चेकअप के लिए बॉम्बे जाने को कहा गया है.

जब अखबार में छप गया था ‘अमिताभ बच्चन अब नहीं कर पाएंगे एक्टिंग’

बातचीत में टिन्नू आनंद ने आगे कहा कि जब अमिताभ ने ये कहा कि अब वो कभी एक्टिंग नहीं कर पाएंगे, ये सुनकर मैं बेहोश हो गया था. ये खबर अगले दिन न्यूजपेपर में जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद छाप दी. खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद जिसने भी ‘शहंशाह’ के लिए पैसा लगाया था, वो सभी मेरे दरवाजे पर आ गए. क्योंकि सभी लोग अपने पैसे वापस चाहते थे और मेरे पास ऐसा कोई एक्टर नहीं था जो अमिताभ को रिप्लेस कर सके.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan News, Amitabh Bachchan Films, Amitabh Bachchan disease Tinnu Anand, Amitabh Bachchan myasthenia gravis, when doctors told to Amitabh Bachchan he would never act again, When headlines published in newspaper Amitabh Bachchan will no longer be able to act, Shahenshah, Shahenshah Film, Shahenshah Director, Shahenshah Superhit
अमिताभ में सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘शहंशाह’ .

अमिताभ के भाई के मैसेज से ली थी राहत की सांस

टिन्नू आनंद ने आगे कहा कि मैं परेशान था कि तभी कुछ दिनों के बाद अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन का मैसेज आया. उन्होंने मुझे तस्सली दी कि अमिताभ विदेश में इलाज करवा रहे हैं और जैसे ही उनका ट्रीटमेंट कंप्लीट होता है वो वापस आकर अपनी सभी पेंडिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे. इस खबर के बाद मैंने राहत की सांस ली और फिर फिल्म पूरी हुई और फिल्म ने उस दौर में इतिहास रच दिया.

1988 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म ने साल 1988 में 12 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं और ये उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *