एक मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
बिग बॉस-16 और खतरों के खिलाड़ी-13 फेम अर्चना गौतम ने दैनिक भास्कर से रक्षाबंधन के मौके पर खास बातचीत की। अर्चना की मानें तो वो अपने भाई को जब तक सेटल ना कर लें तब तक वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं सोचेंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने भाइयों के संग अपनी कुछ पुरानी यादें भी साझा की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..
सवाल- रक्षाबंधन से जुड़ी बचपन की कोई याद जो आप हमारे साथ शेयर कर सकें..
जवाब-
- 1. सवाल- रक्षाबंधन से जुड़ी बचपन की कोई याद जो आप हमारे साथ शेयर कर सकें..जवाब-
- 2. सवाल- इस साल किस तरह से सेलिब्रेट करने का प्लान है?जवाब-
- 3. सवाल- ऐसी कोई गिफ्ट जिसकी आप उम्मीद कर रही हों?जवाब-
- 4. सवाल- आपके साथ एक हादसा हुआ था जहां आपके भाई ने आपके लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी। इस बारे में कुछ बताइए..
- 5. जवाब-
बचपन में रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टियां हुआ करती थीं। मुझे याद है जब दो दिन पहले हम स्कूल में रक्षाबंधन मनाते थे तो सारे लड़के छुप जाते थे ताकि कोई उन्हें राखी न बांधे। मुझे उस वक्त एहसास नहीं था की कोई मुझे पसंद करता है और मुझे उसे राखी नहीं बांधनी। लेकिन मैं उल्टा करती थी, मुझे राखी बांधने का बड़ा शौक था। जो मुझे पसंद करता था मैं उसी को राखी बांधने जाती थी और वो मुझसे छुपता रहता था। सभी बच्चे हंसने लग गए। ये घटना तो मुझे हमेशा याद रहेगी, आज भी जब याद करती हूं तो हंसी छूट जाती है।

मेरे तीन भाई हैं – गुलशन गौतम, विनय गौतम और विशु गौतम और ये सभी मुझसे छोटे हैं। फाइनेंस के मामले में ये तीनों पूरी तरह से मुझ पर डिपेंडेंट हैं। चाहे शॉपिंग करनी हो या फिर खिलौने चाहिए, ये सभी मुझसे ही पैसे मांगते हैं। मुझे ऐसा लगता है की जो भाई-बहन का रिश्ता है वो टॉम एंड जेरी की तरह होता है, एक दूसरे से सब खूब झगड़ते भी है और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते। बचपन में जो हम लड़ते थे, उसका भी अपना एक मजा था।
सवाल- इस साल किस तरह से सेलिब्रेट करने का प्लान है?
जवाब-
इस साल रक्षाबंधन के मौके पर मेरे भाई मेरे होमटाउन मेरठ से मुंबई आ रहे हैं। मुझे वादियों में त्यौहार सेलिब्रेट करना बहुत पसंद हैं। पिछले साल भी हमनें झरने, पहाड़ के बीच रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया था। इस बार भी हम कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं।
सवाल- ऐसी कोई गिफ्ट जिसकी आप उम्मीद कर रही हों?
जवाब-
मेरी गिफ्ट की शुरुआत 10 रुपए से हुई थी, फिर 20 रुपए और फिर 100 रूपए मिलने लगे। मुझे यकीन है अब तो मैं बिग बॉस करके निकली हूं, इस बार 500 रूपए जरूर मिलेंगे। मम्मी मुझसे पैसे लेती हैं और फिर इन भाइयों को उन्ही पैसे से मेरे लिए गिफ्ट लाने को कहती हैं।
दरअसल, मेरे परिवार में मैं इकलौती हूं जो पैसे कमाती हूं, मैं अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी ले रही हूं। मेरा मानना है की इनके प्रति ये मेरा फर्ज है। जिस दिन मेरे भाई अपनी-अपनी जिंदगी में सेटल हो जाएंगे, उसके बाद मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोचूंगी।

सवाल- आपके साथ एक हादसा हुआ था जहां आपके भाई ने आपके लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी। इस बारे में कुछ बताइए..
जवाब-
साल 2016 में मुंबई में मेरे साथ एक घटना घटी थी। मैं मुंबई काम के लिए आई थी और मुझे कुछ गुंडों ने जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया था। वो लोग सावधान इंडिया के कुछ एक्टर्स थे जो मुझसे जबरदस्ती पैसे निकलवाना चाहते थे। उस वक्त उन्होंने मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की थी लेकिन मेरे अकाउंट में 2 लाख रूपए ही थे। मैंने अपने भाई को फोन किया और उससे पैसे लाने को कहा।
मेरे भाई ने मेरे कहने पर पैसा लाए और उसी वक्त मैंने थोड़ी होशियारी दिखाई और तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया – ‘गुलशन इन्हें पैसे मत देना, ये गुंडे हैं।’ मैंने और मेरे भाई ने उन गुंडों की खूब पिटाई की, बेचारे मेरे भाई ने भी खूब मार खाई थी ताकि उसकी बहन को कोई तकलीफ ना हो। लोग वहां तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उस वक्त एहसास हुआ की अपने तो अपने ही होते हैं। उस दिन, मेरे भाई ने मेरी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी।