नई दिल्ली.
सीमा पाहवा को टैलेंट होते हुए भी करियर में कई साल तक संघर्ष करना पड़ा था. कभी वह अपने सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट हुई तो कभी काम ना मिल पाने के कारण उन्हें अपना हुनर दर्शकों तक पहुंचाने में काफी संघर्ष करना पड़ा.आज एक्ट्रेस किसी परिचय की मोहताज नहीं है. आज वह इंडस्ट्री की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकी हैं. एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में तो उन्होंने खुद डायरेक्टर के नाक में दम कर दिया था तब जाकर उन्हें उस फिल्म में काम करने का चांस मिला था.
आज कई बड़े बजट की फिल्मों में भी सीमा पाहवा अहम भूमिका निभाती नजर आती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई ऐसे किरदार निभाए जो यादगार बन गए. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई’ में भी वह दमदार रोल में नजर आई थीं. काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें ये मुकाम मिला है. आज वह इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब हुई हैं तो इसके लिए उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. आज 61 साल की उम्र में भी उन्हें साल 2015 में आई एक फिल्म में डायरेक्टर्स से जिद करके काम मांगना पड़ा था. हालांकि बाद में डायरेक्टर मान गए और उन्हें वह किरदार ऑफर कर दिया था. आइए जानते हैं क्या था उस फिल्म का नाम.
1 हादसे में विलेन बना दिल्ली का रहने वाला ये लड़का, 700 से ज्यादा की फिल्में, देख कांप जाती थीं एक्ट्रेसेस
डायरेक्टर से छीन कर निभाया किरदार
साल 2015 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगाके हईशा में सीमा पाहवा को डायरेक्टर ने भूमि को एक्टिंग सीखान के लिए बुलाया था. सीमा ने काफी समय तक उन्हें अपने किरदार के लिए काफी शानदार तैयारी भी कराई. इसी बीच उन्हें अहसास हुआ कि वो तो ये किरदार निभा सकती हैं. लेकिन डायरेक्टर ने सीम को साफ इनकार कर दिया था. लेकिन सीमा ने हार नहीं मानी और डायरेक्टर के नाक में दम कर दिया कि आप मुझे ये किरदार ऑफर क्यों नहीं कर सकते. काफी मुश्किल के बाद उन्हें इस फिल्म में काम करने का चांस मिला था.
निर्देशक ने बड़ी वजह के चलते किया इनकार
जब सीमा पाहवा भूमि को इस किरदार के लिए तैयार कर रही थीं, तभी उन्हें ये आइडिया आया था कि वह तो इस फिल्म में एक्ट्रेस की मां का किरदार निभा सकती हैं. लेकिन डायरेक्टर शरद कटारिया ने उन्हें साफ इनकार कर दिया था. बाद में उन्होंने वजह पूछी कि क्या मैं अच्छी एक्ट्रेस नहीं हूं. तो उन्होंने कहा कि क्योंकि फिल्म में एक सिर्फ एक ही मोटी लड़की नजर आनी चाहिए. तब सीमा ने कहा कि लड़की की मां तो मोटी हो सकती है ये तो जेनेटिक होता है मोटी की बेटी तो मोटी हो सकती है ना. बहुत कहने पर वह सीमा का ऑडिशन लेने के लिए तैयार हुए और सीमा को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफर मिला था.
बता दें कि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और सीमा पाहवा के अभिनय से सजी ‘दम लगाके हईशा’ 14 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन फिल्म ने 113 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था. कभी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेल चुकी सीमा पाहवा आज फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आती हैं. कभी बॉलीवुड उनके लिए एक पूरी तरह से अलग दुनिया थी. जबकि आज वह इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.