मुंबई.
बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से नेपोटिज्म के विरोध की तेज आंधी चली. इस आंधी में कई सितारों के बच्चों को खूब आलोचना झेलनी पड़ी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद नेपोटिज्म को लेकर बहसें तेज रहीं. स्टारकिड्स की फिल्मों का खूब बायकॉट किया गया और लोगों ने खूब खरी-खोटी भी सुनाई.
लेकिन अब नेपोटिज्म के विरोध की ये हवा अब धीमी होती दिख रही है. इसी बीच इस साल 7 स्टारकिड्स भी अपनी किस्मत आजमाने बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इन सितारों में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा से लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के नाम भी शामिल हैं. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट
1-सुहाना खान (suhana khan)
सुहाना खान नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने जा रही हैं. (फोटो साभार-Instagram@suhanakhan2)
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ इस साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए सुहाना खान अपना डेब्यू करेंगी. रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बीते साल फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था.
2-पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)

पश्मीना रोशन भी जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार-Instagram@pashminaroshan)
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी अगले साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पश्मीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की थी. पश्मीना शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क विश्क’ के रीमेक में काम करेंगी. यह फिल्म जनरेशन जेड (Gen-Z) के रिलेशनशिप को लेकर रहेगी. इस फिल्म में अमृता राव, विशाल मल्होत्रा समेत कई सितारे शामिल होंगे.
3-खुशी कपूर (khushi kapoor)

खुशी भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार-Instagram@khushi05k)
बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी इस साल बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. खुशी भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इस साल रिलीज सकती है. जाह्नवी कपूर के बाद अब खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाशने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं.
4-आर्यन खान (Aryan Khan)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर चुके हैं. आर्यन खान ने बीते दिनों अपने पिता शाहरुख खान के साथ एक एड का ट्रेलर लॉन्च किया था. इस एड को आर्यन खान ने ही डायरेक्ट किया था. आर्यन खान फिल्मों में बतौर एक्टर नहीं बल्कि स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर के तौर पर एंट्री ली है. हाल ही में आर्यन खान ने इसकी एक झलक साझा की थी. आर्यन खान ने अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए स्क्रिप्ट की तस्वीर साझा की थी. इस पर शाहरुख खान ने भी कमेंट्स कर उन्हें गुड लक कहा था.

आर्यन खान ने बीते दिनों अपने पिता शाहरुख खान के साथ एक एड का ट्रेलर लॉन्च किया था. (फोटो साभार-Instagram@___aryan___)
5-इब्राहम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

अब इस साल इब्राहम बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. (फोटो साभार-Instagram@iakpataudi_01)
बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहम अली खान भी अगले साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहम अली खान इस साल करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखेंगे. इब्राहम वर्तमान में भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. बताया जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में इब्राहम अली खान ने असिस्ट किया है. अब अगले साल इब्राहम बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
6-अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda)
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी इस साल अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. अगस्त्य नंदा भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म पर सभी की नजरें टिकी हैं. साथ ही इस फिल्म पर बॉलीवुड सितारों के बच्चों का भविष्य भी टिका हुआ है.
7-अलीजा अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri)

अलीजा इस फिल्म की तैयारी में जुटी हैं और डांस लेशन भी ले रही हैं. (फोटो साभार-Instagram@alizehagnihotri)
सलमान खान की भांजी अलीजा अग्निहोत्री भी साल 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक अलीजा नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर सोमेंद्र पाढ़ी (Soumendra Padhi) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के जरिए डेब्यू करेंगी. अलीजा इस फिल्म की तैयारी में जुटी हैं और डांस लेशन भी ले रही हैं.