बरसात के मौसम में कॉफी और भुजिया के साथ काजोल के पसंद हैं किताबें

बरसात के मौसम में कॉफी और भुजिया के साथ काजोल के पसंद हैं किताबें

बरसात का मौसम चल रहा है. काली-काली घटाओं से झमाझम गिरता पानी किसी के लिए खुशी की बूंद बनकर बरसता है तो किसी के लिए केवल मौज-मस्ती का मौसम होता है. जैसे ही आसमान में काली घटाएं घिरती हैं, लोगों के बीच चाय-पकौड़ों की चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजोल के लिए बरसात के मौसम का मतलब है कॉफी, भजिया और किताबें.

हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से चर्चा में आई काजोल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर किताबों के एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है- “यह मौसम भजिया, कॉफी और किताबों की मांग करता है…”

काजोल ने जिन किताबों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, उनमें अंग्रेजी साहित्य की किताबें हैं. खास बात ये है कि काजोल ने जो किताबें शेयर की हैं उनमें से अधिकांश पेंगुइन रैंडम हाउस से प्रकाशित हैं. पेंगुइन रैंडम हाउस ने भी काजोल के एक्स अकाउंट री-शेयर किया है. काजोल ने जो किताबें शेयर की हैं उनमें अमेरिकी लेखिका एमिली हेनरी की किताबें सबसे ज्यादा हैं. एमिली हेनरी की ‘बुक लवर्स’ और ‘पीपल वी मेट ऑन बीच’ शामिल हैं. एमिली हेनरी के अलावा कालोज की दूसरी पसंदीदा लेखिका हैं ब्रिटेन की लिसा ज्वेल. उन्होंने लिसा ज्वेल की दे फैमली रिमेंस किताब को शेयर किया है. इसके अलावा भी कई और किताबें हैं जो काजोल ने शेयर की हैं.

बता दें कि काजोल इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के माध्यम से काजोल ने एक लंबे समय बाद रूपहले पर्दे पर वापसी की है. खास बात ये है कि ‘द ट्रायल’ को खूब पसंद किया जा रहा है और काजोल के काम की तारीफ हो रही है. यह भी चर्चा है कि ‘द ट्रायल’ में काजोल ने अपने 22 साल लंबे फिल्मी करियर में पहली बार किसिंग सीन दिया है. बॉलीवुड जानकारों का कहना है कि कालोज बहुत ही रिजर्व रहने वाली अभिनेत्री हैं और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त रहना पसंद करती हैं. काजोल को किताबें पढ़ने का शौक है.

एमिली हेनरी की किताबें हैं काजोल की पहली पसंद (Emily Henry Books)
काजोल ने जो भी किताबें शेयर की हैं वे अंग्रेजी के बेहद चर्चित लेखक हैं. एमिली हेनरी के बारे में बताएं तो एमिली एक अमेरिकी लेखिका हैं, जो सबसे ज्यादा बिकने वाले रोमांस उपन्यास बीच रीड, पीपल वी मीट ऑन वेकेशन, बुक लवर्स और हैप्पी प्लेस के लिए जानी जाती हैं.

एमिली हेनरी ने न्यूयॉर्क सेंटर फॉर आर्ट एंड मीडिया स्टडीज में रचनात्मक लेखन का अध्ययन किया है. वह एक पूर्णकालिक लेखिका और प्रूफरीडर हैं. एमिली हेनरी का पहला एडल्ट नॉवेल ‘द लव दैट स्प्लिट द वर्ल्ड’ जनवरी 2016 में प्रकाशित हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई एडल्ट नॉवेल लिखे. वर्ष 2020 में एमिली हेनरी का पहला एडल्ट रोमांटिक नॉवेल बीच रीड (Beach Read) प्रकाशित हुआ. इस नॉवेल को लोगों ने हाथोंहाथ लिया और इसने एमिली हेनरी की पॉपुलैरिटी को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा दिया.

एमिली हेनरी के एडल्ट नॉवेल ‘पीपल वी मीट ऑन वेकेशन’ (We Meet on Vacation) और ‘बुक लवर्स’ (Book Lovers) ने भी कामयाबी झंडे गाड़े हैं. हेनरी का ताजा उपन्यास ‘हैप्पी प्लेस’ (Happy Place) इसी साल अप्रैल में प्रकाशित हुआ था. इस साल मार्च तक हेनरी ने 25 लाख से अधिक किताबें बेची हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *