90 के दशक का स्टाइलिश विलेन, जी रहा गुमनाम जिंदगी, अजय देवगन संग आ चुके नजर

90 के दशक का स्टाइलिश विलेन, जी रहा गुमनाम जिंदगी, अजय देवगन संग आ चुके नजर

नई दिल्ली. बॉलीवुड जहां लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं. कड़े संघर्ष के बाद अपनी अलग जगह बनाते हैं. लेकिन एक हिट के बाद आगे भी अच्छा काम मिलेगा इस बात की इंडस्ट्री में कोई गारंटी नहीं हैं. लेकिन एक एक्टर जिस करियर की पहली ही फिल्म से नेम फेम सब कुछ मिल गया और आगे भी कई फिल्मों के ऑफर मिल गए बावजूद इसके इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. हम बात कर रहे हैं, साल 1991 में अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में विलेन किरदार में नजर आ चुके रॉकी यानी आरिफ खान (Arif Khan) की.

अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ से आरिफ खान ने भी डेब्यू किया था. फिल्‍म में उन्होंने विलेन रॉकी का किरदार निभाया था. वही जो कॉलेज में ड्रग्‍स का बिजनेस करता था, लड़कियां छेड़ता था? इस किरदार को निभाने वाले आरिफ खान अब फिल्‍मों से दूर अपनी एक अलग जिंदगी जी रहे हैं. फिल्मों की दुनिया में अच्छी पहचान बनाने के बाद, जड़े जमाने के बाद आरिफ अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी कि आखिर आरिफ अब कहां हैं और क्‍या करते हैं! आख़िर ऐसा क्या हुआ जो उन्हें पीक पर करियर को अलविदा कहने के लिए मजबूर होना पड़ा ?

हेमा मालिनी को देख जब भीड़ हुई बेकाबू, बौखला गए थे देव आनंद, 70 के दशक में ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कमाए थे 50 लाख

सालों बाद आरिफ खान को देख चौंक गए थे फैंस
इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद आरिफ कभी दोबारा स्क्रीन पर नजर नहीं आए. लेकिन 2 साल पहले कोरोना महामारी के दौरान एक मौलाना साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जब लोगों को पता चला कि वह मौलाना असल में एक्‍टर आरिफ खान हैं, तो लोग दंग रह गए थे. लंबी दाढ़ी, सफेद कुर्ते और सफेद टोपी में आरिफ खान को देखकर सब हैरान थे. तभी पता चला था कि एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद आर‍िफ खान धर्म की राह पर बढ़ चले हैं और दीन व तबलीगी जमात से जुड़ गए हैं, अब वह धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं.

मां और भाई ने किया था धर्म की ओर रुझान
आरिफ ने बताया था कि वो एक्टिंग में करियर बनाने का सपना पूरा करके काफी खुश थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका मन इंडस्ट्री से हटन लगा.’ असल में आरिफ के सिनेमा छोड़ने और धर्म की राह पर बढ़ने के पीछे उनकी मां और भाई ने काफी सपोर्ट किया था. आरिफ के पिता बेटे के फिल्‍मी दुनिया से खुश थे लेकिन मां को ये ग्लैमर वर्ल्ड पसंद नहीं था. शादी हुई तो आरिफ की पत्नी का भी धर्म की ओर झुकाव हो गया. इसके बाद आरिफ को लगा कि सुकून एक्टिंग की दुनिया में नहीं, धर्म के रास्ते पर है.

बिजनसमैन भी हैं ‘फूल और कांटे’ का रॉकी
अपने एक इंटरव्यू में आरिफ ने बताया था कि उनके घर पर धर्म से जुड़े लोगों और जमात के लोगों का आना-जाना रहता था. उन लोगों को देखने के बाद ही आरिफ को ये लगने लगा था कि आंतरिक शांत‍ि के लिए दीन के रास्ते पर चलना बहुत जरूरी है. फिल्‍मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद जहां एक ओर आरिफ जमात में शामिल हो गए, वहीं दूसरी और घर चलाने के लिए उन्‍होंने बिजनस भी शुरू किया. अब वह मुंबई में एक जूस सेंटर के मालिक हैं. इसके अलावा पुणे में उनका एक कपड़े का शोरूम भी था जिसे उन्होंने बंद कर दिया है. आरिफ मुंबई में जूस सेंटर के अलावा बेंगलुरु में कॉफी शॉप भी चलाते हैं.

बता दें कि साल 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ में अजय देवगन, मधु और आरिफ खान अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के बाद उनकी पहचान रॉकी के नाम से ही होने लगी थी. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे. लेकिन उन्होंने इस ग्लैमर की चकाचौंध वाली दुनिया को छोड़कर धर्म का रास्ता चुना और आज गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *