अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की बेहद डरावनी फिल्म आपको याद है. अरे वहीं फिल्म जिसमें विद्या बालन ने अपने अभिनय से अवनि और मंजुलिका के किरदारों को अमर बना दिया था. वहीं अक्षय कुमार बाबा बनकर विद्या बालन के अंदर से भूत निकला था. जी हां ! वहीं फिल्म ‘भूल भुलैया’, जिसे देख दर्शकों की चीखें तक निकल गई थी. इस फिल्म संबंधित कुछ बातों के बेहद कम लोग जानते होंगे कि यह फिल्म बेहद कम बजट में बनी थी. वहीं ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
01
नई दिल्ली. डायरेक्टर प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया’ साल 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है. हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन, अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा ने अभिनय किया था. फिल्म जब रिलीज हुई तो सिनेमाहाल में हंसी-मजाक के बीच लोगों की चीखें निकल गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाई करने वाली फिल्मों लिस्ट में 5वें नंबर पर थी. इस फिल्म ने अक्षय और विद्या बालन के करियर के लिए बेहद लकी साबित हुई थी.
02

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भूल भुलैया’ 2007 की कम बजट वाली फिल्मों एक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर आमिर खान, शाहरुख की भारी भरकम फिल्म को जबरदस्त टक्कर दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 32 करोड़ की लागत में बनी थी. जबकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था.
03

साल 2007 में आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम को जबरदस्त टक्कर दी थी. ‘भूल भुलैया’ में विद्या ने अपने दमदार रोल क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था. लेकिन इस बात को बेहद कम लोग जानते होंगे कि जिस अवनी के रोल को निभाकर विद्या दर्शकों पर छा गई थी. वह रोल पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. उन्हें भूतप्रेत की कहानी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ऐश्वर्या के बाद यह रोल रानी मुखर्जी के पास गया.
04

इस बात को बेहद कम लोग जानते होंगे कि जिस अवनी के रोल को निभाकर विद्या दर्शकों पर छा गई थी. वह रोल पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. उन्हें भूतप्रेत की कहानी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ऐश्वर्या के बाद यह रोल रानी मुखर्जी के पास गया, लेकिन उन्होंने भी इस रोल में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अंत में इस रोल को विद्या ने प्ले किया और दर्शकों का दिल जीत लिया था.
05

सिर्फ विद्या बालन ही नहीं बल्कि अमीषा पटेल को भी भूल भुलैया (2007) में राधा के किरदार के लिए सराहा गया था. लेकिन इस रोल के लिए कैटरीना कैफ पहली पसंद थीं. हालांकि, उसने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया तो अमीषा इस रोल को प्ले कर खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं अभिषेक बच्चन को शाइनी आहूजा की भूमिका की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. इस फिल्म की बंपर सफलता को देखने के बाद आज ऐश्वर्या, रानी और कैटरीना सहित अभिषेक बच्चन को भी अपनी उस भूल का पछतावा हो रहा होगा.