इन 5 सीरीज से गुलजार रहेगा पूरा अगस्त, ओटीटी पर मचने वाली है धूम

इन 5 सीरीज से गुलजार रहेगा पूरा अगस्त, ओटीटी पर मचने वाली है धूम

मुंबई. ओटीटी का सुनते ही दिमाग में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे लोगों घूमने लगते हैं. बीते 10 साल में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सिनेमा का चेहरा और बड़ा और सुंदर कर दिया है. ओटीटी पर हर महीने बेहतरीन कंटेंट रिलीज होता है, ये ना केवल सिनेमा लवर्स की वैरायटी कंटेंट की भूख मिटाता है, साथ ही सिनेमा को सीरीज के रूप में कई बेहतरीन कहानियां भी देता है. जुलाई महीने में कालकूट, पैराडाइज, द फ्लैश जैसी सीरीज खूब चर्चा में रहीं. इन सीरीज को दुनियाभर में सराहा गया है. जियो सिनेमा की कालकूट ने भी रिलीज के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को अपील किया है. अब अगस्त में भी कुछ खास सीरीज आपके दिन गुलजार करने वाली हैं. इन सीरीज में आपको बेहतरीन कंटेंट के साथ जबरदस्त फिल्म मेकिंग भी दिखेगी.

01

चूना (Choona): पुष्पेंद्रनाथ मिश्रा ने एक शानदार सीरीज चूना बनाई है. ये सीरीज 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये सीरीज एक लूट को अंजाम देती नजर आएगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस ड्रामा सीरीज में जिमी शेरगिल, मोनिका पंवर, नमित दास जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि ये लूट दर्शकों को पसंद आएगी. अब आगे क्या होता है ये तो वक्त बताएगा. (फोटो साभार-Instagram)

02

जॉम्बीवर्स (Zombieverse): नेटफ्लिक्स एक कोरियन सीरीज स्क्विड गेम को आपको याद ही होगी. इस सीरीज को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. अब इसी सीरीज की तरह एक और सीरीज जॉम्बीवर्स रिलीज हो रही है. बर फर्क इतना है कि अब गेम जॉम्बी वर्स यानी जॉम्बीज की दुनिया में खेला जाएगा. खेल भी डिफरेंट होगा. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है. (फोटो साभार-Instagram)

03

मैरी माई डेड बॉडी (Marry My Dead Body): ताइवान के फिल्म मेकर्स ने मैरी माई डेड बॉडी नाम की सीरीज बनाई है. ये सीरीज 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज का LGBTQ+ मुद्दा भी काफी चर्चा में रहा. सीरीज की कहानी दे समलैंगिक लोगों के बीच प्यार, शादी और रंगीन दुनिया की है. इस कहानी में एक भूत और पुलिसवाला भी है. (फोटो साभार-Instagram)

04

हर्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone): आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड की एक सुपरहिट सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज का नाम है हर्ट ऑफ स्टोन. हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट (Gal Gadot), जैमी डोरनैन (Jamie Dornan) के साथ आलिया भट्ट भी लीड में नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली ये सीरीज हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही इस सीरीज को तमिल, तेलुगू भाषाओं में भी डब किया गया है. (फोटो साभार-Instagram)

05

हर्टस्टॉपर सीजन-2 (Heartstopper Season 2): अगस्त महीने की 3 तारीख को रिलीज होने वाली सीरीज हर्टस्टॉपर भी धूम मचाने को तैयार है. राइटर एलिस ओसमान (Alice Oseman) के ग्राफिक नोवल पर बनी ये सीरीज समलैंगिक लोगों की कहानी है. इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. अब इसका दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर 3 अगस्त को रिलीज हो रहा है. (फोटो साभार-Instagram)

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *