7 करोड़ बजट, 115 करोड़ की तोबड़तोड़ कमाई, हाथ मलते रह गए थे जितेंद्र

7 करोड़ बजट, 115 करोड़ की तोबड़तोड़ कमाई, हाथ मलते रह गए थे जितेंद्र

नई दिल्ली. 80 के दशक में आई फिल्म ‘मास्टरजी’ में श्रीदेवी और राजेश खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बनने से पहले इंडस्ट्री के कई अभिनेता को ये शक था कि जब ये फिल्म बनेगी तो श्रीदेवी के अपोजिट उन्हें ही कास्ट किया जाएगा. इनमें जीतेंद्र, कमल हासन जैसे सितारे भी शामिल थे. लेकिन फिल्म गई राजेश खन्ना की झोली में और जितेंद्र हाथ मलते रह गए थे. क्योंकि उस दौर में इन दोनों की जोड़ी काफी हिट हुआ करती थीं. तो उन्हें लगा कि ये ऑफर उन्हें ही मिलेगा. वैसे इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. आइए जानते हैं.

फिल्म के प्रोड्यूसर आर सी शर्मा पहले इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. वह उनके पास इस फिल्म की कहानी सुनाने भी पहुंच गए थे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह राजेश खन्ना के पास ये फिल्म का ऑफर लेकर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना का नाम खुद अमिताभ बच्चन ने ही दिया था. राजपूत, डिस्को डांसर, सौतन, अवतार, अगर तुम ना होते जैसी फिल्मों से अपनी सेकंड इनिंग्स चमका रहे राजेश खन्ना को उन दिनों खूब हिट पे हिट दे रहे थे. लेकिन फिल्म मास्टरजी का किरदार ऐसा था कि एक बार इसकी कहानी सुनकर राजेश खन्ना भी इस फिल्म के लिए ना नहीं कह पाए थे.

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ नहीं करना चाहती थीं काम, अब इंडस्ट्री से हैं दूर

हाथ मलते रह गए थे जितेंद्र
उस दौर में ‘हिम्मतवाला’ से लेकर ‘बलिदान’ तक हिंदी सिनेमा में जीतेंद्र खूब छाए हुए थे. उन्हें जब पता चला कि भाग्यराज एक सुपरडुपर हिट फिल्म का रीमेक हिंदी में श्रीदेवी के साथ ला रहे हैं तो उन्हें ये पता था कि बतौर हीरो फिल्म में वह ही नजर आने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जितेंद्र हाथ मलते रह गए. जीतेंद्र के अलावा एक और ऐसा एक्टर था जो इस फिल्म में तगड़ी दिलचस्पी रख रहा था और वह हैं अनिल कपूर. लेकिन, मेकर्स को किरदार की डिमांड के हिसाब से अनिल कपूर जैसे कलाकार की उम्र काफी कम लगी. इस फिल्म में कमल हासन का भी काफी चर्चा में रहा. वह भी ये फिल्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका.

7 करोड़ में बनी, 115 करोड़ की कमाई
फिल्म मास्टरजी को पहले भाग्यराज ही निर्देशित करने वाले थे लेकिन जब ऐसा ना हो सका तो निर्देशन की कमान श्रीदेवी की पहली सुपरहिट हिंदी फिल्म हिम्मतवाला के डायरेक्टर राघवेंद्र राव ने संभाली जिनका पूरा नाम था कोवेलामुदी राघवेंद्र राव. राधवेंद्र राव की साल 1985 में बनी राजेश खन्ना, श्रीदेवी और कादर खान स्टारर ये फिल्म उस वक्त 7 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस 7 करोड़ी की इस फिल्म ने 115 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म से मेकर्स मालामाल हो गए थे.

बता दें कि फिल्म ‘मास्टर जी’ की कहानी है एक ऐसे अध्यापक की जो गांव में अपने छोटे से बच्चे को लेकर नौकरी करने आता है. पढ़ाना और बच्चे को पालना दोनों काम वह एक साथ करता है. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. फिल्में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *