9 साल में पिता को खोया, 11 की उम्र में स्कूल छोड़ा…और बन गए म्यूजिक कंपोजर, पहले ही गाने ने बनाया स्टार

9 साल में पिता को खोया, 11 की उम्र में स्कूल छोड़ा…और बन गए म्यूजिक कंपोजर, पहले ही गाने ने बनाया स्टार

AR Rahman Life Story : फिल्म के लिए बनाए पहले ही गाने ने उन्हें स्टार बना दिया था. वे आज म्यूजिक की दुनिया के रॉकस्टार हैं और दशकों से अपनी गायकी, गानों और संगीत से दिल जीत रहे हैं. वे देश की शान हैं, लेकिन जब वे 11 साल के थे, उन्हें मां के कहने पर पढ़ाई छोड़नी पड़ी, क्योंकि पिता के निधन के बाद घर चलाने की जिम्मेदारी उनके नन्हे कंधों पर आ गई थी. वे प्योर टैलेंट हैं. उनके जब खेलने-कूदने के दिन थे, तब उन्होंने फिल्म ‘रोजा’ के लिए ऐसा गाना तैयार किया, जिसने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया था.

01

नई दिल्ली: दुनियाभर के करोड़ों लोगों के दिलों में उनका संगीत बसता है. वे संगीत की दुनिया के सुपरस्टार हैं, जिनके गीत-संगीत का कोई मुकाबला नहीं है, हालांकि संगीतकार के बचपन के दिन खुशगवार नहीं थे. पिता को 9 साल की उम्र में खोने के बाद, उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था. वे पढ़ाई छोड़कर 11 साल की उम्र में काम करने लगे थे. मां करीमा बेगम और बहन ने एक इंटरव्यू में एआर रहमान (AR Rahman) की जिंदगी के कुछ अनजाने पहलुओं से पर्दा उठाया था. (फोटो साभार: Instagram@arrahman)

02

एआर रहमान की दिवंगत मां करीमा बेगम ने ‘ओ2इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एआर रहमान को स्कूल जाना बंद करके, म्यूजीशियन बनने के लिए कहा था. वे बोली थीं, ‘वे मुझसे हमेशा बहस करते कि वे पढ़ाई कर सकते हैं या फिर म्यूजीशियन के तौर पर काम कर सकते हैं. उन्हें काम करना था, ताकि हम जीवन गुजार सकें. इसलिए, मैंने उन्हें संगीत जारी रखने और स्कूल छोड़ने के लिए कहा.’ (फोटो साभार: Instagram@arrahman)

03

एआर रहमान की बहन ने तब बताया था कि भाई पढ़ाई में अच्छे नहीं थे, लेकिन वे स्कूल छोड़ना नहीं चाहते थे. वे बोली थीं, ‘दिल तोड़ने वाली स्थिति थी. वे स्कूल जाना चाहते थे और मां को घर चलाने के लिए पैसा चाहिए था.’ एआर रहमान भी इंटरव्यू में मौजूद थे. उन्होंने कहा था, ‘निर्णय करना बहुत कठिन था, स्कूल छोड़ने पर मेरा दिल टूट गया और सोचा कि अब क्या होने वाला है?’ (फोटो साभार: Instagram@arrahman)

04

एआर रहमान 11 साल की उम्र में काम करने लगे थे. उन्होंने शुरू में कुछ पैसे इकट्ठा किए और स्टूडियो किराये पर लिया, हालांकि उनके पास जब स्ट्रूमेंट खरीदने के पैसे नहीं बचे, तो उनकी मां ने उन्हें उनका पहला मिक्सर और रिकॉर्डर खरीदने के लिए पैसे दिए. उन्होंने इसका इस्तेमाल फिल्म ‘रोजा’ के लिए अपना पहला गाना ‘चिन्ना चिन्ना असाई’ (Chinna Chinna Asai) कंपोज करने के लिए किया, जिसका हिंदी वर्जन ‘दिल है छोटा सा’ पूरे देश में मशहूर हुआ. उन्होंने पहले ही गाने से अपनी प्रतिभा की झलक दिखा दी थी. वे स्टार बन गए थे. (फोटो साभार: Instagram@arrahman)

05

एआर रहमान का पहला गाना सुनकर उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए थे. मां ने बताया था कि कैसे वे छोटी उम्र में अपने पिता की कंपोजिशन में सुधार करते थे. एआर रहमान के पिता आरके शेखर भी एक संगीतकार थे. एआर रहमान अपने पिता का संगीत सुनते थे और वैसा ही बजाने की कोशिश करते थे. कई बार, उन्होंने ट्यून में भी बदलाव किए. पिता हैरान रह जाते थे कि इतना छोटा बच्चा कैसे उनकी धुन बदल सकता है. बाद में, वे अपने बेटे की धुन को गाने में इस्तेमाल करते. बता दें कि 56 साल के एआर रहमान देश-दुनिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लेते रहते हैं. (फोटो साभार: Instagram@arrahman)

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *