नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. अभी वह अपने मदरहुड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच बिपाशा ने अपनी बेटी देवी (Devi) को लेकर दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. बिपाशा अपनी बेटी की हार्ट सर्जरी के बारे में बताते हुए रोने लगीं. उन्होंने कहा, जब देवी की सर्जरी हुई, तब देवी तीन महीने की थीं और ऑपरेशन छह घंटे तक चला. उन्होंने कहा कि जब देवी ऑपरेशन थिएटर के अंदर थीं तो उनकी जिंदगी रुक गई थी.वह परेशान थीं और घबरायी हुई थीं. हालांकि उनकी दुआ काम आई और सर्जरी सफल हुई तो उन्हें राहत मिली, देवी अब ठीक हैं. देवी के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद बाद हर कोई काफी दुखी है.
बीते दिन बिपाशा बसु अपनी अजीज दोस्त एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं . इस दौरान दोनों एक्ट्रेस ने अपने-अपने मदरहूड लाइफ, पर्सलन और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. बातचीत के दौरान बिपाशा काफी इमोशल हो गईं जब वह अपनी बेटी देवी के जन्म के बारे में बातें बता रही थीं. बातचीत के दौरान अपनी प्यारी बेबी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बिपाशा बसु ने बताया कि उनकी बेटी देवी के दिल में जन्म से ही था, यूं कहें तो वह दो छेद के साथ पैदा हुई थी. हालांकि जब देवी का जन्म हुआ था तब वे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं. उन्हें देवी के जन्म के तीसरे दिन पता था कि वह एक बड़ी बीमारी से पीड़ित है.
देवी के जन्म के तीसरे दिन पता चला
बिपाशा को इस बारे में देवी के जन्म के तीसरे दिन पता चला था. उन्होंने कहा ” हमें यह भी समझ नहीं आया कि वीएसडी क्या है. मुझे बच्ची के जन्म के तीसरे दिन पता चला कि हमारी बेबी दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई है. ये बाते जानने के बाद हमारा दिमाग हिल गया था. हम दोनों सुन्न पड़ गए थे. वह पल एक पागल भरा पल था. लेकिन हमने ठान ली थी कि हम इस बात को परिवार के अन्य लोगों के साथ शेयर नहीं करेंगे. हम देवी का स्वागत करेंगे, धमाकेदार जश्न के साथ करना चाहते थे. लेकिन मैं और करण खुश होकर भी खुश नहीं थे. वो पल हमारे लिए काफी मुश्किल था.
किसी को कुछ नहीं बताना चाहती थीं
वह आगे कहती हैं कि वह किसी भी हाल में वह इस बात गुप्त रखना चाहती थीं. मैं इस बात को कभी शेयर नहीं करुंगी, लेकिन मैंने अपना इरादा बदल दिया है. मैं इसे शेयर कर रही हूं, क्योंकि बहुत सारी मदर्स ने मेरी इस जर्नी में मेरी मदद की. उन्होंने आगे कहा पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे. लेकिन देवी पहले दिन से ही शानदार रही हैं. हमें बताया गया कि हर महीने हमें यह के लिए स्कैन कराना होगा कि यह अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं, लेकिन जिस तरह का बड़ा छेद था, हमें बताया गया कि यह संदिग्ध है, आपको सर्जरी करानी होगी. और सर्जरी तब करना सबसे अच्छा होता है, जब बच्चा तीन महीने का हो जाए.”
इमोशनल हुईं बिपाशा
बिपाशा रोते हुए आगे बोलीं, “आप इतना दुखी, इतना बोझिल और इतना परेशान महसूस करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हैं? कुछ स्वाभाविक होगा, और हम जैसे लोग जो आस्तिक हैं, हम इसे शो करने की कोशिश करते हैं.” हमारे विचारों के साथ कि यह अपने आप ठीक होना शुरू हो जाएगा. इन सब के लिए करण तैयार नहीं था. मुझे पता था कि उसे ठीक होना होगा और मुझे यकीन था कि वह ठीक हो जाएगी. और वह अब ठीक है . लेकिन कठिन निर्णय यह था कि अपने बच्चे का ऑपरेशन सही जगह और सही समय पर कराएं.”