90s में सुपरस्टार बनाने की होड़ में थे 7 मेगास्टार, सिर्फ 2 हुए कामयाब

90s में सुपरस्टार बनाने की होड़ में थे 7 मेगास्टार, सिर्फ 2 हुए कामयाब

बॉलीवुड में लगभग हर साल बहुत सारे नए कलाकार आते हैं जो फिल्म उद्योग में अपनी किस्मत आजमाते हैं. उनमें से कुछ बड़े स्टार बन जाते हैं लेकिन ज्यादातर की किस्मत नहीं चमकती. नए कलाकार हो, आउडसाइडर हो या फिल्मी पारिवारिक बैकग्राउंड से हैं, सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बॉलीवुड की सुनहरी दुनिया में कॉम्पिटिशन बेहद टफ है और बेहद ही कम एक्टर सफलतापूर्वक डेब्यू कर पाते हैं.

01

बहुत से प्रसिद्ध अभिनेताओं और निर्देशकों के पास अपने प्रोडक्शन हाउस हैं. नामचीन कलाकारों के अलावा वे कई नए कलाकारों को भी बॉलीवुड में लॉन्च करते हैं. 90 के दशक में बहुत सारे नए कलाकार थे जिन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला. उनमें से कुछ ही सुपरस्टार बन सके. इसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे ऊपर है. इनमें से कुछ अब नए एक्टर्स को भी लांच कर रहे हैं. लेकिन इन सितारों को भी किसी बड़े स्टार ने भी मौका दिया था. आज यहां हम 7 ऐसे बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 90 के दशक में आज के प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर्स को लॉन्च किया:

02

हेमा मालिनी: महान अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए शाहरुख खान को साइन किया. हालांकि SRK की पहली रिलीज़ दीवाना थी, लेकिन उन्होंने पहली बार ‘दिल आशना है’ के लिए कैमरे का सामना किया. यह फिल्म साल 1992 में आई थी और करीब 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

03

शेखर कपूर: जाने-माने डायरेक्टर ने प्रीति जिंटा को मणिरत्नम के पास भेजा और उन्होंने ‘दिल से’ के लिए प्रीति जिंटा को साइन किया. प्रीति ने अपनी अदाकारी से पहली ही फिल्म में काफी वाहवाही बटोरी. 1998 में आई फिल्म ने 3 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. करीब 11 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ से ज्यादा क्लेक्शन किया था.

04

अमिताभ बच्चन: महान अभिनेता ने अपने प्रोडक्शन वेंचर से फिल्म ‘तेरे मेरे सपने में’ अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह को लॉन्च किया. यह फिल्म काफी हिट साबित हुई. साल 1996 में आई इस रोमांटिक फिल्म ने करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई थी. इस फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपये था.

05

ट्विंकल खन्ना: इस खूबसूरत अदाकारा ने बॉबी देओल के साथ ‘बरसात’ में डेब्यू किया जो बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही. उन्हें धर्मेंद्र ने अपने विजेता फिल्म्स प्रोडक्शन के तहत लॉन्च किया. जिन्होंने फिल्म का निर्माण किया था. यह फिल्म साल 1995 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक थी. फिल्म का बजट 8.25 करोड़ रुपये था और इसने तकरीबन 34 करोड़ रुपये की कमाई की.

06

राहुल रॉय: अभिनेता ने 1990 में म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर आशिकी से डेब्यू किया था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट हुए थे और आज भी लोगों के जुबां पर है. मात्र 1 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

07

जीपी सिप्पी: शोले निर्माता ने रवीना टंडन को पत्थर के फूल में सलमान खान के साथ पहला ब्रेक दिया. साल 1991 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था. महज 2 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 5.80 करोड़ रुपये कमाए थे.

08

मणिरत्नम: मशहूर डायरेक्टर ने ऐश्वर्या राय को पहला ब्रेक इरुवर में दिया था. ऐश्वर्या ने हिन्दी की जगह तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. साल 1997 में आई फिल्म की आईएमबीडी रेटिंग 8.4 है.

09

सुभाई घई-1997 में आई परदेस फिल्म में इस डायरेक्टर ने महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री को लांच किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर निकली. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये कमाए थे.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *