नई दिल्ली. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के हिट होते ही (Ranveer Singh) ने सबसे पहले बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म से रिप्लेस कर दिया है. रणवीर ने सबसे पहले बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान को फरहान अख्तर की फिल्म से रिप्लेस कर खबरों में आ गए हैं. जी हां आपने सही पढ़ा.खबर है कि रणवीर सिंह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ (Don 3) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान की छुट्टी हो गई है. फरहान ने शाहरुख खान के बजाय रणवीर सिंह संग इस फिल्म की घोषणा करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ‘डॉन 3’ आधिकारिक घोषणा करते हुए फरहान ने ये हिंट दिया है कि इस फिल्म के जरिए ‘एक नए युग की शुरुआत’ होगी.
निर्देशक फरहान अख्तर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि नई डॉन फिल्म आखिरकार बन रही है. उन्होंने 8 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘3’ का लोगो देखा जा सकता है जो डॉन के तीसरे भाग को दर्शाता है. डॉन फ्रैंचाइज़ी का थीम सॉग वीडियो के ब्रैकग्राउंड में बजता हुआ सुना जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा है, “एक नए युग की शुरुआत.” बताते चले कि भले ही डायरेक्टर ने अभी तक फिल्म के लीड एक्टर के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह इस फिल्म के डॉन बनेंगे. वह इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
साल 1978 आई थी डॉन
आपको बता दें कि ‘डॉन’ फिल्म को सबसे पहले साल 1978 में निर्देशक चन्द्र बरोट ने बनाई थी. जिसे नरीमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया था. सलीम-जावेद की जोड़ी ने इस फिल्म को लिखा था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अण्डरवर्ल्ड बॉस ‘डॉन’ की भूमिका निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में जीनत अमान, इफ़्तेखार, प्राण, हेलन, ओम शिवपुरी, सत्येन कप्पू तथा पिंचू कपूर ने फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.
film poster
अमिताभ बच्चन को शाहरुख खान ने किया रिप्लेस
साल 1978 में ‘डॉन’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के राइट्स खरीद लिए थे. बता दें कि फरहान- रितेश मिलकर प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट चलाते हैं. ऐसे में दोनों प्रोड्यूसर ने मिलकर डॉन के राइट्स खरीदे थे. फिल्म राइट्स के बाद करीब 28 साल साल 2006 में फिल्म का पहला रीमेक बना. जिसमें अमिताभ की जगह शाहरुख खान ने डॉन बनकर कई सालों तक फैंस पर राज किया.

film poster
अब रणवीर करेंगे शाहरुख खान रिप्लेस!
फिल्म के पहले रीमेक में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. पांच साल बाद 2011 में डॉन 2 रिलीज हुई, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था. अब 12 साल बाद मेकर्स ने तीसरा और आखिरी चैप्टर डॉन: द चेज़ एंड्स रिलीज करने की योजना बनाई है. हालांकि इस फिल्म से किंग खान बाहर हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कई सारे डेट्स और लंबी मीटिंग के बावजूद शाहरुख खान डॉन 3 में डॉन के रूप में वापसी करने के लिए बिल्कूल तैयार नहीं हैं. इसलिए फरहान अब नए हीरो की तलाश में है. कहा जा रहा है कि ‘डॉन 3’ का टीजर इसी हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स रणवीर को नए डॉन के रूप में पेश करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.