जब ‘ग़दर’ का तारा अपनी सकीना के साथ हकीकत में पहुंचा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर

जब ‘ग़दर’ का तारा अपनी सकीना के साथ हकीकत में पहुंचा भारत-पाकिस्तान  बॉर्डर

राजीव शर्मा/अमृतसर. हैरान मत होइए हम यहां किसी आम तारा और सकीना की बात नहीं कर रहे बल्कि हम यहां बात कर रहे हैं ग़दर फिल्म के असली तारा यानि सनी देओल और सकीना यानि अमिशा पटेल की जो कि हाल ही में अपनी फिल्म गदर-2 की प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अन्य स्टार कास्ट और देश के जवानों के साथ मिलकर अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आनंद लिया.

आभिनेता और सांसद सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ग़दर-2 के लिए काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं.दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है .सनी देओल के फैन बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं .और इतंजार करना लाजमी भी है, आखिरकार पूरे 22 सालों बाद तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर सिनेमा के पर्दे पर धूम मचाने आ रही है. आपको बता दें कि इन दिनों ग़दर-2 की पूरी स्टार कास्ट फिल्म की प्रोमोशन में बिजी है..और इसी सिलसिले में आज सनी देओल और अमिशा पटेल अपने बाकि साथियों के साथ अमृतसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म प्रोमोशन के दौरान अटारी बॉर्डर पर जमकर धूम मचाई.

हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा
पाकिस्तान जाकर अपने फौलादी इरादों से ‘सकीना’ को लाने वाले ‘तारा’ ने शनिवार को अटारी सीमा पर जब “हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा” का जयघोष किया तो दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों लोग जोश और रोमांच से भर गए. सनी देओल की गर्जना से पाकिस्तान की वाघा सीमा पर बैठे पाकिस्तानियों की जुबां कुछ पल के लिए थम गई.

पंजाबी वेशभूषा में नजर आए सनी देओल 
फिल्म की प्रमोशन के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंची गदर फिल्म की स्टार कास्ट के पहनावे ने भी वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी और खूब आकर्षित किया. आपको बता दे सनी देओल अपने वही पुराने अंदाज यानि कुर्ते-पजामे और सर पर पगड़ी बांधे हुए नजर आए वहीं अमीषा पटेल अपने पाकिस्तानी सूट में लोगों से वाहवाही लूटते हुए नजर आई.

गायक उदित ने भी लूटी महफिल
प्रमोशन के मौके पर मशहूर गायक अपनी मधुर आवाज से महफिल लूटने में कामयाब हुए .आपको बता के की अटारी बॉर्डर पर उदित नारायण ने “मैं निकला गड्डी लेके…… उड़जा काले कावां जैसे गीत गाकर लोगों को एक फिर अपनी गायकी का कायल बना दिया इतना ही नहीं भारतीय दर्शकों के साथ दूसरी तरफ मौजूद पाकिस्तानी दर्शक भी इस प्रमोशन का खूब आनंद ले रहे थे.

सनी देओल ने किया भांगड़ा
इस मौके पर सनी देओल  ने वहां मौजूद दर्शकों को फ़िल्म में तारा और सकीना की प्रेम कहानी के बारे में भी बताया . सनील देओल ने कहा कि हिंदुस्तान हम सबका परिवार है. सनी देओल ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के बाद अमीषा पटेल और अन्य लोगों के साथ भांगड़ा करते हुए भी नजर आए.

11 अगस्त को रिलीज हो रही है गदर-2
बता दें कि सनी देओल की गदर-2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जिसके चलते सनी देओल जोरो शोरों से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वहीं, शनिवार को वह सबसे पहले अमृतसर में गोल्डन टेंपल गए.जहां उन्होंने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *