मुंबई. 3 जून 1971 को इंग्लैंड के खिलाफ एक 16 साल का लड़का गेंद लेकर उतरा. जब इस लड़के ने अपनी कलाइयों की ताकत गेंद में भरकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरफ फेंकना शुरू किया तो लोग देखते रह गए. इस लड़के ने अपनी क्रिकेट की स्किल्स से दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाकर पूरी दुनिया में नाम कमाया. अच्छी कद काठी का मालिक ये लड़का चंद महीनों में ही अखबारों की सुर्खियां बटोरने लगा और स्टार बन गया. जब ये लड़का जवान हुआ तो इंग्लैंड से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ खूब इश्क लड़ाया.
आज भी सुर्खियों में रहता है जवानी का इश्क
बॉलीवुड की 2 हसीनाओं के साथ इस खूबसूरत नौजवान के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहे. इसी लड़के ने अपने देश को विश्वकप जिताया और हीरो बन गया. बाद में यही लड़का अपने देश का प्रधानमंत्री बना और आज तक मीडिया में अपने नाम की अच्छी-बुरी खबरें पढ़ता रहता है. ये लड़का कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. इमरान खान को शनिवार को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इमरान पर तोषाखन्ना करप्शन मामले ( Toshakhana corruption case) में हिरासत में लिया गया है. इमरान खान बाली उमर से ही मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं. 90 के दशक में इमरान खान क्रिकेट के दुनिया के चंद स्टार्स में गिने जाते थे.
क्रिकेट में रचा इतिहास और दिलाया विश्वकप
इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली और अपने देश की झोली में विश्वकप का खिताब भी डाला. इसी दौरान इमरान खान भारत में भी खूब पसंद किए जाते रहे. बॉलीवुड हसीनाओं के साथ इमारन खान के चर्चे भी खूब सुर्खियों में रहा करते थे. अपने भारत टूर के दौरान इमरान खान को कई बार रेखा के साथ देखा गया. यह भी खबरें आईं कि रेखा और इमरान खान एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दोनों ने करीब 1 महीना साथ में बिताया. साल 1985 में रेखा और इमरान खान की शादी की खबरें भी अखबारों में छपने लगीं थीं. अखबार की एक क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. हालांकि बाद में रेखा और इमरान ने अपने रास्ते अलग कर लिए. रेखा के साथ इमरान खान का बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं जीनत अमान के साथ भी रिश्ता खूब चर्चा में रहा.
जीनत अमान के साथ भी चर्चा में रहा इश्क
साल 1979 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का टूर किया था. इस टूर में इमरान खान स्टार क्रिकेटर थे. इसी टूर पर इमरान खान ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया था. बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इमरान खान ने अपने टीममेट्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रिटे किया. यहीं से मीडिया में खबरें आने लगीं कि इमरान खान की जन्मदिन पार्टी में एक्ट्रेस जीनत अमान भी मौजूद थीं. इसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं. हालांकि जीनत अमान और इमरान खान दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कभी बात नहीं की. इमरान खान ने क्रिकेट में एक शानदार पारी खेली और 1994 में सन्यास ले लिया. इसके बाद इमरान खान ने राजनीति में एंट्री ली और कई साल के कड़े संघर्ष के बाद 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बन गए. हालांकि राजनीतिक अस्थिरता आज भी इमरान खान का पीछा नहीं छोड़ रही है.