ताउम्र सच्चे प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस, छिपाकर रखती थी ये गहरा राज

ताउम्र सच्चे प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस, छिपाकर रखती थी ये गहरा राज

नई दिल्ली. ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) ने जितनी सफलता फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय सफर में हासिल की, उतनी उन्हें निजी जीवन में नहीं मिल पाई. उम्रभर वह सच्चे प्यार को तरसती रही. शादी के बाद पति ने भी कभी उन्हें वो सुख नहीं दिया जिसकी वह हकदार थी. जिंदगी में इतने उतार चढ़ाव होने के बाद भी जब वह पर्दे पर आती तो किरदारों में जान डाल देती थीं. लेकिन वह हमेशा पर्दे पर अपना बायां हाथ छिपाकर रखती थीं. आखिर क्यों, आइए जानते हैं.

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मीना कुमारी एक बेहतरीन डांसर भी थीं. एक्ट्रेस ने महज 19 साल की उम्र में लेखक-डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी कर ली थी. लेकिन उनके पति ने उन पर इतनी निगरानी की, मौके-बे-मौके उनसे मारपीट और गाली-गलौज भी करने लगे थे. अगर कोई उन्हें ये कह देता था कि वह मीना कुमारी के पति है तो इस बात से तो वह महफिल छोड़कर चले जाया करते थे. उनका मानना था कि उनका नाम पहले आना चाहिए. एक्ट्रेस अपने अफेयर के चलते भी काफी सुर्खियों में रहा करती थीं. अभिनय सफर के दौरान उनका नाम धर्मेंद्र, अशोक कुमार, गुलजार जैसी कई जानी मानी हस्तियों संग जोड़ा गया था. मीना कुमारी अक्सर अपना बायां हाथ साड़ी या फिर दुपट्टे से छिपाकर रखती थीं.

ऋतिक रोशन की कल्ट मूवी, रिलीज हुई तो दर्शकों ने किया दरकिनार, बाद में बनी हिन्दी सिनेमा की शानदार फिल्म

ये थी हाथ छिपाने की असली वजह
एक बार मीना कुमारी महाबलेश्वर से मुंबई वापस आ रही थीं. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया और इस दुर्घटना के बाद मीना कुमारी को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था. इस हादसे में एक्ट्रेस के बायें हाथ की सबसे छोटी अंगुली टूट गई थी. ठीक होने के बाद एक्ट्रेस की उंगली का आकार पूरी तरह बदल गया था और वह मुड गई थी. इसके बाद वह जब भी स्क्रीन पर नजर आई तो हमेशा अपना हाथ साड़ी ये दुपट्टे से अपना बायां हाथ छिपाए रखती थीं. उन्हें लगता था कि इससे उनकी खूबसूरती कुछ कम लग सकती है और ये गहरा राज उन्होंने हमेशा सबसे छिपाकर रखा. इस बात का खुलासा कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने अपने एक इंटरवयू में किया था.

6 साल में की थी करियर की शुरुआत
मीना कुमारी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में की थी. कहा जाता है कि मीना कुमारी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी. छोटी सी उम्र में फिल्मों में काम शुरू करने वाली एक्ट्रेस शूटिंग पर जाते समय हमेशा रोती थी. हर बार वो अपने अम्मी और अब्बू से बस यही दरख्वास्त किया करती थीं कि उन्हें दूसरे बच्चों की तरह बस पढ़ने दिया जाए. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने तकरीबन 90 फिल्मों में काम किया. उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए, जो काफी फेमस भी हुए और हमेशा के लिए अमर हो गए.

बता दें कि मीना कुमारी की जिंदगी भी ट्रेजेडी की ही तरह थी. कहा जाता है कि उनको शराब की ऐसी लत थी कि वह रातों को जागा करती थीं और दिन में भी नहीं सोती थीं. पाकिजा की शूटिंग के दौरान तो उन्होंने काफी शूटिंग शराब के नशे में ही की थी एक गाने के लिए तो वह नशे में धुत होकर गिर पड़ी थी. फिर किसी तरह बॉडी डबल ने वो गाना कंप्लीट किया था. महज 39 साल की उम्रे में 31 मार्च 1972 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. पाकिजा उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई थी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *