‘उन्हें हटाया तो मैं फिल्म छोड़ दूंगी’, जब मुमताज ने डायरेक्टर को दी थी धमकी, कौन था वो लकी स्टार?

‘उन्हें हटाया तो मैं फिल्म छोड़ दूंगी’, जब मुमताज ने डायरेक्टर को दी थी धमकी, कौन था वो लकी स्टार?

नई दिल्ली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने 60-70 दशक के दशक में कई यादगार फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय सफर में कई हिट फिल्में भी दी और एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई. 1970 में आई फिल्म ‘खिलौना’ भी उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में काम अपने एक अभिनेता दोस्त को फिल्म दिलाने के लिए वह फिल्म के डायरेक्टर तक से भिड़ गई थीं. हालांकि बाद में उसी एक्टर के साथ फिल्म पूरी हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

60-70 के दशक में मुमताज का हिंदी सिनेमा जगत में ऐसा जलवा था, कि उनकी फिल्में तो क्या उनके फिल्माए गाने भी सदाबहार बन जाते थे. उनके कुछ गाने जैसे ‘छुप गए सारे नजारे’, ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘जय जय शिव शंकर’ को तो लोग आज भी भूलन नहीं पाए है. खासतौर पर राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के साथ तो उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. उनके करियर की एक खास फिल्म थी संजीव कुमार की शानदार एक्टिंग वाली फिल्म ‘खिलौना’. इस फिल्म में एक्ट्रेस के खास दौस्त शत्रुघ्न सिन्हा भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन जब उन्हें फिल्म से बाहर किया जा रहा था तो मुमताज ही थीं जिनकी वजह से उन्हें ये फिल्म दोबारा मिली थी.

लोगों के ताने सुनकर डायेरक्टर ने बनाई फिल्म, अक्षय कुमार ने ठुकराई, आमिर खान के हाथ लगी, कॉपी थे सभी हिट गाने

मुमताज की वजह से मिली थी हिट फिल्म
शत्रुघ्न सिन्हा और मुमताज की दोस्ती संजीव कुमार की वजह से ही हुई थी. मुमताज ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना अच्छा दोस्त मानती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1970 की बड़ी हिट खिलौना में काम करने का मौका भी शत्रुघ्न को मुमताज के कहने पर ही मिला था. इस फिल्म में टी एल वी प्रसाद ने उन्हें छोटा लेकिन अच्छा रोल दिया था. छोटा सा रोल होने के बाद भी वह सेट पर घंटों बैठे रहते हालांकि उनके ज्यादा कोई सीन नहीं होते थे. न्यूकमर होने की वजह से उन्हें सेट पर परेशान भी किया था. कई लोगों को वह खलने भी लगे थे.

दोस्त के लिए निर्देशक से भिड़ गई थीं एक्ट्रेस
मुमताज से शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती भी कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगती थी. ऐसे में कई दिनों सेट पर आते रहने के बाद भी उनका कोई सीन शूट नहीं हुआ तो वह भड़क उठे. उनके इस व्यवहार के चलते उन्हें फिल्म से बाहर करने का फैलसा किया गया, जो उनके करियर के लिए बिलकुल ठीक नहीं था, लेकिन जैसे ही ये बात शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्त मुमताज को पता चली तो उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म से निकाला गया तो मैं भी फिल्म छोड़ देंगी. उस दौर में वह काफी बड़ी एक्ट्रेस थी और निर्देशन ने उनकी बात मान ली और अपना फैसला बदल लिया.

बता दें कि मुमताज जब इंडस्ट्री में आई थी उस दौर में एक्ट्रेस का मतलब सौम्य और शांत किरदार वाली महिला होती थी. लेकिन इस अदाकारा ने अपनी नटखट अदाओं से एक्ट्रेसेस के मायने ही बदल दिए थे. बी ग्रेड फिल्मों से मुमताज टॉप एक्ट्रेस बनीं और एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया.’खिलौना’ भी उन्हीं में एक थी जो साल 1970 की बड़ी हिट साबित हुई थी. एक समय में ये इंडस्ट्री की सबसे महंगी हीरोइन भी बन गईं थीं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *