‘मैं फिल्म नहीं करना चाहता था’, जब शाहरुख खान ने फिल्म के लिए कर दिया था इनकार, क्यों फ्लॉप फिल्म के लिए भरी हामी और फिर दी ATB

‘मैं फिल्म नहीं करना चाहता था’, जब शाहरुख खान ने फिल्म के लिए कर दिया था इनकार, क्यों फ्लॉप फिल्म के लिए भरी हामी और फिर दी ATB

नई दिल्ली. शाहरुख खान इस साल के सुपर किंग होने जा रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा. पहले फिल्म ‘पठान’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटौरी. अभी ‘पठान’ की बातें लोग खत्म भी नहीं कर पाए थे कि ‘जवान’ के झलक से उन्होंने एक बार फिर से दुनियावालों को बता दिया कि कमर के पेटी बांध लीजिए, क्योंकि’ ‘जवान’ पठान धमाल मचाने वाला है. जवान में लोग उनके गंजे लुक को देख काफी हैरान हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका ये लुक आप पहली बार नहीं देख रहे, अरे ये ही सच है. क्योंकि 28 साल पहले वह गंजे लुक वाला किरदार निभा चुके हैं.

शाहरुख खान का ‘जवान’ लुक शिवाजी-द बॉस में नजर आए रजनीकांत के लुक से काफी मिलता-जुलता है. शाहरुख खान 28 साल पहले यानी 1995 में रिलीज हुई एक फिल्म में गंजे लुक में नजर आए थे और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी.

‘जवान’ नहीं ‘गुड्डू’ में भी गंजे नजर आए थे किंग खान
बॉलीवुड में किंग खान को करीब 34 साल हो गए हैं. अपने इतने लंबे करियर में शाहरुख खान ने ‘जवान’ में पहली बार कोई गंजा किरदार नहीं निभाया जा रहे हैं. दरअसल, इससे पहले भी शाहरुख साल 1995 में आई फिल्म गुड्डू में बिना बालों के लुक में दिखाई दे चुके हैं. ये फिल्म लोगों को इसलिए भी याद नहीं है, क्योंकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

कहानी सुनने के बाद किंग खान ने कह दिया था न
क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले किंग खान ने मना कर दिया था. फिर क्यों उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी आपको बताते हैं. एक इंटरव्यू में किंग खान ने बताया था कि उन्हें मजबूरी में ये फिल्म करनी पड़ी थी. क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर प्रेम ललवानी उनके सामने बैठकर रोने लगे थे. किंग खान ने बताया था कि मैं शुरुआत में ‘गुड्डू’ नहीं करना चाहता था. क्योंकि ये कहानी 12 साल के बच्चे के बारे में थी. कहानी सुनने के बाद के किंग खान ने कहा कि मैं किसी भी हालत में 12 साल के बच्चे का रोल नहीं कर सकता. इसके बाद वो किरदार की उम्र बढ़ाकर कॉलेज जाने वाले लड़के की कर देंगे और प्रोड्यूसर प्रेम ललवानी कहानी सुनाते-सुनाते रोने लगे.

क्या थी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी गुड्डू नाम के एक लड़के की थी, जिसके दिमाग में एक ट्यूमर पाया जाता है. डॉक्टर बताते हैं कि वो ज्यादा दिन जी नहीं पाएगा. मगर उसकी मां पांच दिनों तक निर्जला व्रत रखती है. इसके बाद गुड्डू का ऑपरेशन किया जाता है. जो कि सफल रहता है और गुड्डू ठीक हो जाता है. मगर उसकी मां की डेथ हो जाती है. ये फिल्म आस्तिकता और नास्तिकता के बीच के युद्ध की बात करती है.

क्यों फ्लॉप फिल्म के लिए कहा हां?
इसी फिल्म में ही शाहरुख खान ने गंजे आदमी का किरदार किया था. दरअसल, फिल्म के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन वाले सीक्वेंस में शाहरुख खान के सिर पर बाल नजर नहीं आते है. किंग खान ने बताया था कि ये फिल्म उन्होंने इसलिए की, क्योंकि फिल्म की कहानी सुनाते सुनाते प्रोड्यूसर रोने लगे थे और जब मैंने उस आदमी और उसकी आस्था को देखा, तो मैंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी.

फ्लॉप फिल्म के बाद दी ALL TIME BLOCKBUSTER
इस फिल्म के बाद शाहरुख की इसी साल दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ झंडे गाड़े बल्कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *