नई दिल्ली. नुसरत भरुचा ने अब तक अपने हर किरदार से ये साबित किया है कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं. आज वह करियर के जिस मुकाम पर हैं उसे देखकर उनकी मेहनत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. जल्द नुसरत की अपकमिंग फिल्म ‘अकेली’ भी रिलीज होने वाली है. अपनी इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. ज्यादातर अब नुसरत वूमेंन सेंट्रिक फिल्म्स यानी महिलाओं पर आधारित फिल्मों में नजर आती हैं, एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसी फिल्मों को इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलता है.
नुसरत भरुचा ने इंडस्ट्री में इस वक्त जो धाक जमा रखी है, वहां तक पहुंचना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं है. अब फिर से वह एक अलग तरह की कहानी और किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘छोरी’ , ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘जनहित में जारी’ जैसी फिल्मों के बाद अब नुसरत ‘अकेली’ में दमदार किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में जंग के बीच इराक में फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. नुसरत की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
‘हेरा फेरी’ से कम नहीं, अक्षय कुमार की ये फिल्म, लोगों को हंसा-हंसाकर किया था लोटपोट, बजट से दोगुनी हुई कमाई
इंडस्ट्री पर फूंटा एक्ट्रेस का गुस्सा
नुसरत भरूचा ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में वूमेंन सेंट्रिक फिल्म्स यानी महिलाओं पर आधारित फिल्मों को लेकर काफी कुछ कहा है. नुसरत का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलता है. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘इस तरह के किरदारों को निभाने से पहले चुनौतियां तो क्या सबसे बड़ी चुनौती तो ये है कि हमारी खुदकी इंडस्ट्री हमारा साथ देने से इनकार कर देती है. हमें सीरियसली ही नहीं लिया जाता. जिसके बाद दर्शकों के जहन में भी ये बात बैठ जाती है कि जिस तरह फिल्म आई है,उसी तरह चली भी जाएगी. इस तरह की सोच को बदलने की जरूरत है.’
वूमेंन सेंट्रिक फिल्मों पर दी राय
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग महिलाओं पर आधारित फिल्में न खुद देखते हैं और न दूसरों को देखने देते हैं उन लोगों को अब मैं करारा जवाब दूंगी. अब मैं ऐसी एक नहीं पांच फिल्में करूंगी. बल्कि मैं ये फिल्में जब तक करती रहूंगी जब तक लोग देखने नहीं लगेंगे. एक दिन वह जरूर इस तरह की फिल्मों को देखेंगे. फिर जिस दिन आपके घर की बेटियां ये कहंगी कि पापा मुझे ये फिल्म देखनी है तब आप क्या कहोगे?’
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर किया रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब नुसरत से ये पूछा गया कि बॉलीवुड अब महिलाओं पर ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरला स्टोरी’ और ‘अकेली’ जैसी फिल्में क्यों लेकर आ रहा है? इस पर आग बबूला होते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘सौ साल पहले या आज या जब महिलाओं के साथ ये सारी चीजें हुई हों इस पर बात करना बहुत जरूरी है. इस तरह की फिल्में आ रही हैं इसका मतलब ये नहीं है कि ये कोई ट्रेंड है. अगर हमारे पास अच्छी कहानी है तो उसे लोगों को तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.’
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में हाथों में बंदूक थामे नकाबपोश लोग नजर आते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की बैकस्टोरी की शुरुआत होती है. कैसे पंजाब के एक छोटे से शहर की लड़की नौकरी करने इराक पहुचती हैं और ISIS और इराक के बीच जंग छिड़ जाती है. इसी बीच कुछ लोग नुसरत के ऑफिस पर भी हमला बोल देते हैं, ऐसे में नुसरत इन्हें कैसे बचाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा. ‘अकेली’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.