मुंबई.
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी-2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने 2 दिनों में 40 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. साथ ही पंकज त्रिपाठी के किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया है.
पंकज एक्टिंग के स्टार हैं और इससे पहले कई शानदार रोल कर चुके हैं. लेकिन पंकज त्रिपाठी के करियर का सबसे अहम रोल गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का था. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक कसाई की भूमिका निभाई थी. इस रोल को करने के लिए पंकज त्रिपाठी के पसीने छूट गए थे.
किरदार में कर दिया कमाल और लूट ली महफिल
हालांकि बाद में इसी किरदार ने पंकज त्रिपाठी को स्टार बना दिया. हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की टीम पहुंची थी. साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है. यह फिल्म आज भी युवाओं की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. फिल्म के लगभग सभी कलाकार आज बड़े स्टार बन गए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे स्टार्स ने शूटिंग के किस्से शेयर किए हैं.
इसमें पंकज त्रिपाठी ने भी अपना अनुभव साझा किया. फिल्म में सुल्ताना कसाई का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी असल जिंदगी में शुद्ध शाकाहारी इंसान हैं. पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म के सेट पर कसाईखाने में जाना पड़ा था. कसाईखाने में पड़े मांस के लोथड़े देखकर पंकज त्रिपाठी की हालत खराब हो गई थी. पंकज त्रिपाठी ने सेट पर ही कई बार उल्टी कर दी थी. पंकज ने खुद इस किस्से को साझा किया है.
खून देखकर हो गई थी हालत खराब
पंकज त्रिपाठी ने कपिल शर्मा शो में बताया कि मैं वासेपुर से कुछ साल पहले ही मुंबई आया था. मुंबई में आने के बाद मैंने टीवी में काम करना शुरू कर दिया था. घर चलाने के लिए मैं एक सीरियल में पिता का किरदार निभा रहा था. इसी दौरान मेरे पास गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में कास्टिंग की खबर आई. फिल्म की खबर सुनते ही मैं टीवी को छोड़कर फिल्म करने आ गया.
टीवी वालों ने मेरे लिए अपने सीरियल की कहानी को 1 हफ्ते आगे बढ़ा लिया. इसके बाद फिल्म के सेट पर पहुंचे. मुझे कसाई का किरदार करना था. कसाईखाने के बाहर खड़े होकर मैंने जब मंजर देखा तो मेरी हालत खराब हो गई. मेरे जैसे शाकाहारी आदमी के लिए ये काफी मुश्किल है. मैंने यह देखकर सेट पर 4-5 उल्टियां कर दी थीं. हालांकि बाद में फिर सीन दिए.
इसी फिल्म ने बना दिया स्टार
पंकज त्रिपाठी समेत फिल्म में काम करने वाले ज्यादातर कलाकारों में ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्धिकी, पियूष मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत समेत कई एक्टर्स के करियर में काफी इजाफा किया था. इस फिल्म के बाद से नवाजुद्दीन सिद्धिकी को काफी बड़े स्तर पर पहचान मिली. पियूष मिश्रा के गानों को भी काफी फेम मिला. इसी फिल्म के बाद से पंकज त्रिपाठी का करियर ऊपर उठ गया. हालांकि फिल्म ने थिएटर्स में खास कमाल नहीं दिखा पाया था. लेकिन लोगों के दिलों में इस फिल्म ने जगह बनाई है.