व‍िदेश में शूट होने वाली पहली फ‍िल्‍म, मेकर्स ने पानी की तरह बहाया था पैसा, 1964 में बनाया था खास रिकॉर्ड

व‍िदेश में शूट होने वाली पहली फ‍िल्‍म, मेकर्स ने पानी की तरह बहाया था पैसा, 1964 में बनाया था खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली. 

मेकर्स अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि फिल्मों की शूटिंग लोग विदेशों में भी जाकर करते हैं, ताकि खूबसूरत बैकग्राउंड से भी दर्शकों को खुश कर उनका दिल जीता जा सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1964 में पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग विदेश जाकर की गई थी. फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड, पेरिस में की गई थी, फिर फिल्म की स्टारकास्ट ने भी दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया था.

फिल्म इंडस्ट्री शुरुआत से ही बदलते ट्रेंड को लेकर जानी जाती है. फिर चाहे वो फिल्मों की कहानियों का ट्रेंड हो या हर तरह के फैशन का या फिर शूटिंग लोकेशन का. ट्रेंड के आधार पर ही मेकर्स अपनी फिल्मों में भी बदलाव करते हैं और ट्रेंड्स को दर्शकों द्वारा भी खूब सराहा जाता है. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों की सबसे ज्यादा इनकी शूटिंग विदेशों में की जाती है. 60 के दशक में फिल्मों का बजट आज की तुलना में बहुत कम होता था उस पर स्टारकास्ट की भारीभरकम फीस. लेकिन राज कपूर साल 1964 में एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिस पर उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया था. ये पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग विदेश में जाकर स्विट्जरलैंड और पेरिस में की गई थी.

कोरियोग्राफर बनने आए थे, बन गए एक्टर, भंसाली की 211 करोड़ी फिल्म से चमक उठी किस्मत, 2 गुना ज्यादा हुई थी कमाई

तीन देशों में हुई थी फिल्म की शूटिंग

राजकपूर और वेजयंतीमाला की साल 1964 में आई फिल्म ‘संगम’ उस साल की सुपरहिट फिल्म है. फिल्म के रोमांस के सीन वेनिस, पेरिस और स्विटजरलैंड में फिल्माए गए थे. पूरे केबिन क्रू को इन जगहों पर ले जाने में राजकपूर ने पानी की तरह पैसा बहाया था. लेकिन संगम की सफलता ने राजकपूर की मेहनत को सफल बनाया और जो मलाल उस वक्त फिल्म के बजट को लेकर किया जा रहा था, वो भी धो डाला था. इतना ही नहीं यह राजकपूर प्रोडक्शन की पहली रंगीन फिल्म भी थी.

विदेशों में फिल्म शूट करने का चल पड़ा ट्रेंड

60 के दशक में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रच दिया था, फिल्म ने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई कर राजकपूर को भी खुश कर दिया था. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में फिल्मों को विदेश में शूट करने का सिलसिला शुरू हो गया था. इन फिल्म के बाद लव इन टोक्यो और प्रेम पुजारी से लेकर यश चोपड़ा की दिल्वाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी फिल्में भी स्विटजरलैंड और यूरोप में शूट की गई थी. आज भी मौजूदा दौर की बात करें तो ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग विदेशों में ही की जाती है. ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग बाहर ही की जाती हैं.

बता दें कि राजकपूर की फिल्म ‘संगम’ उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में राजकपूर और वेजयंतीमाला की खूबसूरत रोमांटिक एंगल को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म के बाद ही बॉलीवुड फिल्मों में विदेशों में शूटिंग करने का ट्रेंड शुरू हुआ था जो आज तक जारी है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *