1 साल…2 फिल्में…जब इस सुपरस्टार का बॉक्स ऑफिस पर उठा बवंडर, 16 साल पहले 250 करोड़ की अंधाधुंध हुई थी कमाई

1 साल…2 फिल्में…जब इस सुपरस्टार का बॉक्स ऑफिस पर उठा बवंडर, 16 साल पहले 250 करोड़ की अंधाधुंध हुई थी कमाई

shah rukh khan blockbuster films: 2007 लगभग सभी बड़े स्टार्स के लिए लकी साल साबित हुआ था. अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान, सबकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन उस साल एक सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म दे डाली थी. वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बाकी सभी सितारों के छक्के छुड़ा दिए थे.

01

शाहरुख खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. वह फैंस के दिलों में ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी राज करते हैं. 16 साल पहले शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा किया था कि बाकी सभी सितारे देखते रह गए थे. उनकी दो फिल्मों की कमाई से पूरा बॉक्स ऑफिस हिल गया था. सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे भी पीछे रह गए थे. वैसे देखा जाए तो शाहरुख खान का दबदबा आज भी कायम है. ताजा उदाहरण ‘पठान’ है. किंग खान की ये मूवी दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. (फोटो साभार: IMDB)

02

साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने हॉकी कोच कबीर खान का किरदार निभाया था. ये एक स्पोर्ट्स-ड्रामा मूवी थी, जिसने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. कबीर खान के रोल में शाहरुख खान की धांसू एक्टिंग और फिल्म की कहानी को ऐसा सजाया गया था देखने वालों की थिएटर्स के बाहर भीड़ लग गई थी. (फोटो साभार: IMDB)

03

शाहरुख खान की इस मूवी का बजट 22 करोड़ रुपये था, लेकिन जब ये रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई हुई थी. दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन 101 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर डाली थी. इसके डायरेक्टर शिमित अमीन थे और प्रोड्यूस यश राज फिल्म्स ने किया था. (फोटो साभार: IMDB)

04

‘चक दे इंडिया’ के बाद शाहरुख खान की दूसरी फिल्म आई जिसका टाइटल है ‘ओम शांति ओम.’ इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इस मूवी के लिए शाहरुख खान ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था. जिम में कड़ी मेहनत कर अपनी दमदार बॉडी बनाई थी. (फोटो साभार: IMDB)

05

फराह खान के निर्देशन में बनी ‘ओम शांति ओम’ का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 149 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर डाला था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. पुनर्जन्म पर आधारित इस मूवी से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और वह रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. (फोटो साभार: IMDB)

06

उसी साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 119 करोड़ रुपये था. आमिर खान की मूवी ‘तारे जमीन पर’ ने 87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, सलमान खान की ‘पार्टनर’ ने 100 करोड़ कलेक्शन के साथ सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन कमाई के मामले में कोई भी शाहरुख खान को कोई टक्कर नहीं दे पाया था. (फोटो साभार: IMDB)

07

अब शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें वह एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक प्रीव्यू में देखने को मिल चुकी है. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा और अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर विजय सेतुपति भी इस मूवी का हिस्सा हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है, जो साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. (फोटो साभार: IMDB)

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *