शाहिद कपूर नहीं, ये एक्टर था ‘कबीर सिंह’ के लिए पहली पसंद, मिल जाती फिल्म तो…

शाहिद कपूर नहीं, ये एक्टर था ‘कबीर सिंह’ के लिए पहली पसंद, मिल जाती फिल्म तो…

नई दिल्ली. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने शाहिद के करियर को एक नई दिशा दी थी. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद का किरदार देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि शाहिद मेकर्स के लिए पहली पसंद नहीं थे, बल्कि कोई और एक्टर इस किरदार में नजर आने वाला था.

इस फिल्म से शाहिद के करियर को एक नई उड़ान मिली थी. फिल्म में कबीर सिंह का किरदार निभाकर वह हर किसी के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. खुद शाहिद भी मानते हैं कि इस फिल्म को करने के बाद उनके करियर में बड़ा बदलाव आया था. जैसी सफलता शाहिद को कबीर सिंह से मिली वैसी पहले कभी किसी फिल्म से नहीं मिली. साल 2019 की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. महज 60 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर एक रिकार्ड दर्ज कर दिया था. लेकिन इस फिल्म में कबीर सिंह के किरदार में अर्जुन कपूर नजर आने वाले थे. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर ने किया था.

90 के दशक का स्टाइलिश विलेन, दर्जनभर से ज्यादा की फिल्में, अब कहां गुम हैं अजय देवगन संग नजर आ चुका ये एक्टर

शाहिद नहीं थे पहली पसंद
अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने कबूल किया था कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद अर्जुन कपूर थे. उन्होंने बताया की अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया था. लेकिन काफी पहले से ही शाहिद से इस फिल्म को लेकर बात चल रही थी. लेकिन संदीप वंगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बाद में शाहिद कपूर की झोली में आ गिरी. फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था. 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था. हालांकि फिल्म की सफलता के बाद कहीं ना कहीं अर्जुन कपूर को भी अहसास हुआ होगा कि काश मैं इस फिल्म का हिस्सा बन पाता.

बेहद कम बजट में बना दिया था रिकॉर्ड
कबीर सिंह को निर्देशक संदीप रेड्डी ने कुल 60 करोड़ के बजट में बनाया था. फिल्म के निर्माण में उन्होंने कुल 45 करोड़ और फिल्म के प्रचार व प्र‌िंट पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे. शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. साल 2019 की ये पहली फिल्म थी जिसने 13 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमा लिए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म भारत के नाम था. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में 60 करोड़ मे बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म शाहिद के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी, इसकी सक्सेस के बाद भी एक्टर कई फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन कबीर सिंह जैसी सफलता उनकी किसी सॉलो फिल्म को दोबारा नहीं मिल पाई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *