नई दिल्ली. फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ से फेमस हुईं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा में भी काम किया है. करियर ग्राफ तेजी से बढ़ ही रहा था कि वह बॉलीवुड फिल्ममेकर से दिल लगा बैठीं और 30 साल बड़े फिल्म निर्माता शेखर कपूर को हमसफर बनाने का फैसला किया. घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की और शादी के बाद बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन शादी के 8 साल के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं. अलग होने के सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने टूटे रिश्ते पर बात कर दिल का दर्द बयां किया है.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर कपूर के साथ अपने रिश्ते और फिल्मों से गायब होने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने खुद से 30 साल बड़े शख्स से शादी की और क्यों फिर तलाक ले लिया. एक्ट्रेस ने क्यों कहा, ‘मुझे सिर्फ धोखा मिला…’ आपको बताते हैं…
माता-पिता को पसंद नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री
सिद्धार्थ कन्नन के शो सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी जिंदगी के कई पहलूओं पर बात की. उन्होंने बताया कि मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. स्कूल और कॉलेज के दौरान उनको ऑफर्स आने लगे थे. उसी दौरान उनको ‘कभी हां कभी ना’ भी ऑफर हुई थी. इसी दौर में उन्हें एक मलयालम फिल्म भी मिला, जिसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोला और उस फिल्म के लिए कोच्चि गई. मेरे माता-पिता को ये प्रोफेशन नहीं पसंद था, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री एकदम राक्षसी दुनिया लगती थी. फिल्म रिलीज हुई और हिट साबित हुई.
‘मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं’
सुचित्रा ने बताया कि मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं. मेरे पति (शेखर कपूर) बहुत स्पष्ट थे कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी अभिनय करें. मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बड़ी बात नहीं.’ क्योंकि तब मैं बहुत नादान थी, यह समझने के लिए कि जब कोई किसी को बोलता है कि काम मत करो, वह क्या सोच रहा है.
स्टारडम खोने का अफसोस नहीं
उन्होंने कहा कि उन्हें स्टारडम खोने का अफसोस नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी ‘बहुत कठिन और बहुत दर्दनाक’ शादी से बहुत कुछ सीखा है. सुचित्रा ने कहा कि शेखर को उनके पेशेवर तौर पर गाने और शादी के बाद संगीत वीडियो में दिखने से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि वह अब फिल्मों में अभिनय करें. दरअसल, इसके लिए शेखर का मानना था कि शोबिज में लोग भ्रष्ट हो जाते हैं.
धमकी देकर की थी शादी
सुचित्रा ने बताया कि उन्होंने फिल्ममेकर को धमकी दी थी. कहा था कि मैं वैसी टाइमपास करने वाली लड़की नहीं हूं. अगर आप मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं आपसे कभी मिलूंगी नहीं. मैंने धमकी देकर से उनसे शादी की, क्योंकि मैं उस वक्त शादी और बच्चे चाहती थीऔर इसमें कोई बुराई नहीं है.’
परिवार के खिलाफ जाकर की थी शेखर से शादी
सुचित्रा ने बताया कि उनके पेरेंट्स शेखर कपूर से शादी के लिए इसलिए तैयार नहीं थे क्योंकि फिल्ममेकर उनकी मां के उम्र के थे. तलाकशुदा थे और वह फिल्म इंडस्ट्री से थे. उन्होंने बताया कि मेरी मां मेरे पैरों पर बैठ गईं और मुझसे इस शादी को आगे न बढ़ाने की विनती करने लगीं. लेकिन मुझे यकीन था कि मैं यही चाहती हूं और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं खुद लेकर आई हूं.
शादी 1 साल में ही होना चाहती थीं अलग
सुचित्रा ने आगे बताया कि जब वह पहली बार मां बनने वाली थी, तब वो शादी छोड़ रही थीं. Berkeley School of Music का स्कॉलरशिप भी मिल गई थी और वह म्यूजिक सीखना चाहती थीं, लेकिन जब उनको मालूम हुआ कि वो प्रेग्नेंट हैं तो सब थम गया. कुछ साल वो फिर शादी में रहीं लेकिन फिर लगा, ‘बस भूल जाओ सब… अब ये मेरे से नहीं होता.’ ऐसे में कुछ लोगों ने उन्हें दूसरा बच्चे करने की भी सलाह दी, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम कावेरी है.
क्यों हुआ तलाक
सुचित्रा ने बताया कि शेखर कपूर के साथ उनका तलाक इसलिए हुआ क्योंकि वो और शेखर एकदम अलग इंसान हैं. अलग सोचते हैं. वो अपने में रहना पसंद करते हैं और एक्ट्रेस अपने में. इस रिश्ते में दरार शादी के पहले ही साल में आनी शुरू हो गई थी. जब एक्ट्रेस 19 साल की थीं, तभी से उनको शेखर पसंद थे. वो कॉलेज में गेस्ट लेक्चर के लिए आए थे, तभी एक्ट्रेस ने ये तय कर लिया था कि वह फिल्ममेकर से ही शादी करेंगी. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेखर कपूर पर धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तलाक का कारण ये भी था. इसके अलावा इस रिश्ते में सम्मान नहीं था, इसलिए दोनों अलग हो गए.