Sunny Deol Movie Gadar 2 Villain Manish Wadhwa : ‘गदर 2’ की रिलीज को 4 दिन बचे हैं. फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग काफी तेजी से हो रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ, ‘गदर 2’ के विलेन मनीष वाधवा को लेकर काफी चर्चा है. उनकी अमरीश पुरी से तुलना हो रही है. ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले ही, वे पाकिस्तानियों के फेवरेट बन गए हैं. मनीष वाधवा को कई पाकिस्तानी मैसेज भेजकर उनके लुक और एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. एक्टर ने ‘गदर 2’, अमरीश पुरी, सनी देओल और पाकिस्तानियों के रिएक्शन पर बात की.
01
नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले, सोशल मीडिया पर इसकी कहानी और किरदारों को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. ‘गदर’ में अमरीश पुरी ने विलेन का यादगार रोल निभाया था, लेकिन क्या ‘गदर 2’ (Gadar 2) के विलेन मनीष वाधवा दर्शकों पर वैसा असर छोड़ पाएंगे? इस सवालों के साथ दर्शक मनीष वाधवा के लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. उनके फैंस में पाकिस्तानी लोग भी शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in@iamsunnydeol)
02

मनीष वाधवा फिल्म में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, इसलिए पाकिस्तानी लोग की संवेदनाएं उनके साथ हैं. कई पाकिस्तानी उन्हें मैसेज भेजकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. मनीष वाधवा ने आजतक से हुई बातचीत में बताया कि वे अमरीश पुरी से तुलना के चलते थोड़ा घबराए हुए थे. वे बोले, ‘मैं नहीं चाहता था कि तुलना हो, लेकिन ऐसा होना था.’ (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in)
03

मनीष वाधवा अपने साथ अमरीश पुरी की तुलना को गलत बताते हैं. वे कहते हैं कि तुलना तो बराबरी वालों के बीच होती है, लेकिन मैं न अमरीश पुरी के स्तर को छू पाऊंगा और न ही मेरी वह औकात है. मेरा करियर शुरू ही हुआ है. अगर उनके करीब भी पहुंचा, तो बड़ी बात होगी. मैंने अपना 100 परसेंट देने की कोशिश की है.’ (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in)
04

मनीष वाधवा को ‘गदर 2’ के सेट पर सनी पाजी और डायरेक्टर का फुल सपोर्ट था. अनिल शर्मा ने उन्हें पहली ही मुलाकात में ‘गदर 2’ के लिए चुन लिया था. अनिल शर्मा ने मनीष से कहा था, ‘इंडस्ट्री में इस समय विलेन न के बराबर हैं. अमरीश पुरी ने ‘गदर’ से बहुत बड़ी छाप छोड़ी है. हमने विलेन तलाशने की काफी कोशिश की, पर बात बन नहीं पाई. अमरीश पुरी की जगह किसी को लेना, अपने-आप में एक बड़ी चुनौती वाली बात है.’ (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in)
05

मनीष वाधवा से मिलने पर सनी देओल ने उनके काम की तारीफ की, फिर पूछा कि क्या वे फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे, विलेन बन पाएंगे? मनीष ने फिर अपना 100 फीसदी देने की बात कही. वे जब मुलाकात के बाद बाहर निकले, तो उनके पास कॉल आया कि उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है. (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in)
06

‘गदर 2’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लोग मनीष वाधवा को सोशल मीडिया पर मैसेज कर रहे हैं. लोग उनसे प्यार जता रहे हैं. मनीष ने बताया कि पाकिस्तान से भी उन्हें तारीफ भरे मैसेज मिले हैं. एक्टर बोले कि चांदनी चौक में कराची से आए चार लड़कों ने मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाईं. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को देखकर लगता है कि वे भी हमारी कहानी से प्रेरित हैं. मानो पूरी दुनिया ‘गदर 2′ के प्रचार में जुट गई है.’ (फोटो साभार: Instagram@manishwadhwa.in)