मुंबई. बॉलीवुड में कुछ ऐसी कहानियां हैं जिन्हें कितनाी भी बार देख लो लेकिन मन नहीं भरेगा. इन कहानियों ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि इनके किरदार भी लोगों के दिलों में बसे में हैं. इन फिल्मों की कहानी आपकी आंखें नम कर देंगी. इन फिल्मों में से एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.
1. तरला (Tarla-ZEE5): जी-5 पर रिलीज हुई फिल्म तरला देश की एक ऐसी महिला की कहानी है जो 70-80 के दौर में भी अपनी सोच से कई साल आगे थी. देश की सबसे बेहतरीन शेफ में गिनी जाने वाली तरला दलाल की जिंदगी पर बनी ये फिल्म आपको भावुक कर देगी. तरला दलाल की लिखी किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में गिनी जाती है. तरला दलाल अपनी पाक विशेषज्ञता के माध्यम से अपने समय की महिलाओं को उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके जीवन पर एक अमिट प्रभाव छोड़ा. जब सीमाओं को तोड़ने और अन्य महिलाओं को साहसपूर्वक अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की बात आती है, तो तरला महिलाओं की विजयी भावना का एक चमकदार उदाहरण है. ZEE5 पर प्रीमियर होने वाली यह फिल्म दर्शकों को उनकी ‘कुछ करने की रेसिपी’ फॉलो करने के लिए प्रेरित करती है.
2. मौरह (Maurh-ZEE5): जी-5 पर रिलीज हुई मौरह एक मनोरंजक ऐतिहासिक नाटक है. ये सीरीज भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले के समय में ले जाती है. पंजाब के एक गांव जियोना मौरह के ग्रामीण जीवन पर बनी ये फिल्म काफी दिलचस्प है. न्याय और मुक्ति के लिए दृढ़ भावना से प्रेरित एक औपनिवेशिक पंजाबी ग्रामीण जियोना मौरह के असाधारण जीवन पर आधारित है. जब उसके दस्यु भाई किशना को धोखा दिया जाता है और मार दिया जाता है. इसके बाद जियोना की अपने भाई की मौत का बदला लेने और उत्पीड़ित मौरह को मुक्त कराने की अटूट खोज दर्शकों को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान पंजाब के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में डुबो देती है.
3. दंगल (Dangal-Netflix): हरियाणा की शान और ओलंपिक तक भारत का झंडा फहराने वाली पहलवान गीता और बबीता फोगट की जिंदगी पर बनी ये फिल्म भारत के साथ चीन और जापान में भी खूब हिट रही थी. आमिर खान स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर है. हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट ने समाज की पिछड़ी सोच की परवाह ना करते हुए अपनी बेटियों को इंटरनेशनल पहलवान बना दिया. इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था. दोनों बेटियों के पिता और कोच के बीच जिंदगी की जद्दोजहद आपको भावुक कर देगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
4. छलांग (Chhalaang-Amazon Prime Video): राजकुमार राव और नुसरत भरूचा स्टारर ये फिल्म एक स्कूल में स्पोटर्स टीचर की कहानी है. फिल्म में अपनी नौकरी के साथ स्पोर्ट्स में कम दिलचस्पी दिखाने वाले एक टीचर की जिंदगी में एक गहरा मोड़ आता है. इस दौर में वो समझता है कि बच्चों के लिए परिवेश की कितनी अहमियत है. इस फिल्म में लवस्टोरी के साथ पारिवारिक कॉमेडी भी जबरदस्त है. फिल्म को देखने के बाद आपको भी इस फिल्म और इसके किरदारों से प्यार हो जाएगा.
5-क्वीन (Queen-Netflix): क्वीन फिल्म कंगना रनौत की करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. कंगना रनौत ने फिल्म क्वीन में अपने दम पर फिल्म हिट कराई थी. कंगना रनौत ने फिल्म में रानी नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था. रानी की शादी तय हो जाती है. लेकिन शादी के ऐन मौके पर लड़का मना कर देता है. इसके बाद रानी अकेले ही अपने हनीमून पर जाने का फैसला करती है. इस फिल्म में रानी विदेश में जाकर दोस्त बनाती है. फिल्म में दमदार कॉमेडी के साथ गहरे इमोशन देखने को मिलते हैं.